सोनभद्र:(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 29 मार्च को रात्रि 10 बजे सुकृत से हिन्दुआरी मार्ग पर एक अदद इण्डेन गैस टैंकर नम्बर RJ14 GG 3269 लाल रंग से 898 पेटीयों में 10776 शीशी कुल 80006.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (शराब व टैंकर की कुल अनुमानित कीमत रुपये 110 लाख) के साथ 01 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया । शेष लिप्त लोगों की तलाश की जा रही है । इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0- 308/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2) भारतीय न्याय सहिता (2023) का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण-
चालक से पूछताछ पर चालक अभियुक्त द्वारा इण्डेन गैस से सम्बन्धित इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा जारी टैक्स इन्वाईस उपलब्ध कराया गया, जो कामर्शीयल इण्डेन गैस से सम्बन्धित था जिसका इनवॉईस वैल्यू 1048122.14 रूपये (दस लाख अड़तालीस हजार एक सौ बाईस रूपया चौदह पैसा) जो जालंधर टर्मिनल इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन टर्मिनल आफिस जालंधर, अमृतसर बाई पास, पीण्ड जालंधर(पंजाब) से झांसी गैस सर्विस 331, सदर बाजार, झांसी कैंट उत्तर प्रदेश ले जाने हेतु जारी किया गया है। टैंकर पर गैस परिवहन हेतु प्रपत्र बनाये गये है, जबकि उसमें अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था ।

चालक तथा शराव तस्करी में सम्मिलित वाहन स्वामी राजेश पुत्र बाबू लाल निवासी राय कालोनी बरियो का वास जिला बारमेर ( राजस्थान ) तथा जालंधर से टैंकर उपलब्ध कराने वाले अज्ञात व्यक्ति का मो0नं0 7892558480 बताया तथा चालक द्वारा शराब को रांची झारखण्ड के एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात का मो0नं0 9589657835 के पास पहुंचाना था। चालक व रांची झारखण्ड वाले व्यक्ति के मध्य निरंतर वार्ता व कोड भाषा में वाट्स ऐप चैट के माध्यम से शराब सहित टैंकर को गनतव्य तक पहुंचाने की वार्ता की जाती थी ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा