सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसील परिसर की बिल्डिंग पर मंगलवार देर शाम आग की लपटें उठीं, जिनमें सैकड़ों दस्तावेज संदिग्ध हालात में जलकर खाक हो गए। आगजनी की इस घटना ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है।काशीराम चौकी की पुलिस से मिली सूचना पर तत्काल दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने पुष्टि की कि जले हुए कागजों में सरकारी दस्तावेज जैसे कागज़ शामिल हैं, जिन्हें तहसील परिसर की छत पर जगह-जगह जलाया गया था।सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आग लगने के दौरान मौके पर मौजूद तीन-चार युवक छत से कूदकर फरार हो गए। अंधेरा होने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी।मौके पर पहुंचे सदर तहसीलदार ने मीडिया से बात करने से परहेज़ किया, जिससे शक और भी गहरा गया। अब जिले में यह चर्चा तेज़ हो गई है कि कहीं यह किसी बड़े घोटाले को छिपाने की साज़िश तो नहीं?राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है—किसके इशारे पर जलाए गए ये दस्तावेज? कितने करोड़ों के घोटाले का राज इन कागजों के साथ जलकर राख हो गया? क्या यह कोई सरकारी लापरवाही थी या सुनियोजित साज़िश?फिलहाल, मामला पूरी तरह संदिग्ध बना हुआ है और जांच की सख्त मांग उठ रही है। सवाल उठता है—सच आखिर कब सामने आएगा?
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित