चालक की हालत नाज़ुक, बभनी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर, प्रशासन मौके पर पहुंचा
बभनी/सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-बभनी थाना क्षेत्र के रेणुकूट-बभनी मार्ग पर सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब राजपूत ढाबा के समीप एक तेज़ रफ्तार निजी बस और एम्बुलेंस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में एम्बुलेंस चालक समेत कुल 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल एम्बुलेंस चालक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजपुर की ओर जा रही एक निजी बस और चंदौली निवासी एम्बुलेंस चालक इकबाल, जो शव छोड़कर बनारस से लौट रहा था, दोनों वाहन राजपूत ढाबा के पास आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक इकबाल गाड़ी में ही फंस गया। बभनी पुलिस और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया।हादसे में घायलों की पहचान सीता देवी (32) रेणुकूट, सुशीला देवी (45) व रामनारायण (48) बंधौरा (मप्र), राजकुमारी (21) अनपरा, रामायण (18) नधिरा, सुशीला देवी (60) रेणुकूट, संजय कुमार (28) इंजानी, प्रभु दयाल (30) डोडहर बीजपुर, रामदास (50), भारती देवी (25), शकुंतला देवी (23), विशाल कुमार (25) – सभी खोतोमहुआ निवासी तथा एम्बुलेंस चालक इकबाल के रूप में हुई है। इनमें कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना पर बभनी थाने के प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद कुछ देर तक मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे पुलिस द्वारा नियंत्रित किया गया।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर से क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की मनमानी और सड़क सुरक्षा के सवालों को सामने ला खड़ा किया है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 28, 2025आठ दिनों से लापता नाबालिग बेटी, मां थाने के चक्कर काटने को मजबूर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश
सम्पादकीयDecember 28, 2025पुरातन और नूतन ही हमारी पहचान-भूपेश चौबे
सम्पादकीयDecember 28, 2025कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया