गो-तस्करी के कारोबार को झटका: 25 हजार का इनामी शातिर संजय हरिजन अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार | सोनभद्र पुलिस को बड़ी सफलता

Share

सोनभद्र( अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-
जनपद सोनभद्र की रामपुर बरकोनिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹25,000 के इनामी कुख्यात गो-तस्कर संजय हरिजन को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। संजय हरिजन पुत्र रामकुंवर हरिजन, उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी सरईगढ़ टोला खदरा, चौकी सरईगढ़, थाना रायपुर लंबे समय से गोवंश की अवैध तस्करी और संगठित अपराधों में सक्रिय था। अभियुक्त को सिलथम बाजार से गिरफ्तार किया गया, जहां वह शराब के ठेके की ओर जा रहा था। संजय के पास से एक अवैध देशी तमंचा (.315 बोर), एक जिन्दा कारतूस और एक नीला लावा की-पैड मोबाइल बरामद किया गया।यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी सदर श्री रणधीर कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में थाना रामपुर बरकोनिया की पुलिस टीम द्वारा अंजाम दी गई।थाना प्रभारी कमल नयन दूबे, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र राय, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह यादव और कांस्टेबल दीपक मिश्रा की सतर्कता और तत्परता से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।अभियुक्त से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए — उसने बताया कि वह पिकअप वाहनों के जरिए गोवंश को बिहार क्रूरता पूर्वक लादकर वध के लिए भेजता था, और इसके बदले प्रति खेप ₹10,000 कमाता था। संजय पहले भी कई बार जेल जा चुका है और उस पर हत्या, हत्या की कोशिश, गोवध, पशु क्रूरता और गैंगस्टर एक्ट जैसे 10 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। एक बार सुकृत क्षेत्र में पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था, उसी के बाद से वह हथियार लेकर घूमता था।रामपुर बरकोनिया पुलिस की इस कामयाबी से न सिर्फ एक कुख्यात अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचा है, बल्कि गोकशी और अवैध कारोबार की कमर तोड़ने की दिशा में यह एक ठोस कदम माना जा रहा है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *