सोनभद्र (अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों के लिए आने वाले तीन दिनों तक तेज़ आंधी, मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। चेतावनी में कहा गया है कि 17 अप्रैल की सुबह से लेकर 20 अप्रैल की सुबह तक पूरे प्रदेश में मौसम का मिज़ाज बेहद ख़राब रहने वाला है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने, ज़ोरदार गर्जना और सतही तेज़ हवाओं के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है।17 अप्रैल को सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाज़ीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर समेत दो दर्जन से ज़्यादा ज़िले प्रभावित हो सकते हैं। इन ज़िलों में दिन भर मौसम बिगड़ा रहेगा और शाम के समय तेज़ हवाओं के साथ बिजली चमकने की घटनाएँ हो सकती हैं।18 अप्रैल को मौसम और ज़्यादा सख़्त रूप लेगा। प्रभावित ज़िलों की संख्या बढ़कर पचास से अधिक हो जाएगी। चित्रकूट, बाँदा, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, आज़मगढ़, अम्बेडकरनगर, कानपुर नगर और देहात, सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, झांसी, महोबा, ललितपुर जैसे ज़िले भी इस चपेट में होंगे।19 अप्रैल को भी राहत के कोई संकेत नहीं हैं। पूर्वी, पश्चिमी, मध्य और तराई के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम की मार जारी रहेगी। वज्रपात की घटनाएँ, तेज़ आंधी और गरज के साथ बारिश के हालात लगातार बने रहेंगे।आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और मौसम विभाग ने सभी ज़िलों में सतर्कता बढ़ाने और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम के दौरान खुले स्थानों पर न रहें, पेड़ या जल स्रोतों के नीचे शरण न लें और कच्चे व अधबने घरों से दूर रहें। किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में कार्य करते समय मौसम की निगरानी रखें और खराब मौसम आते ही सुरक्षित स्थानों की ओर चले जाएँ।वाहन चालकों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने की ज़रूरत है, क्योंकि तेज़ हवाओं के साथ दृश्यता कम हो सकती है और दुर्घटनाओं का ख़तरा बढ़ सकता है।सरकार ने आपात स्थिति में संपर्क के लिए 112, 1070 और 1077 नंबर जारी किए हैं, जिन पर तुरंत सहायता ली जा सकती है।उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस चेतावनी को जनहित में जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता