सोनभद्र :(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)जिले के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसोई में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने सड़क पार कर रही एक गाय को बचाने की कोशिश की। इस दौरान ऑटो पलट गया, जिससे पिपरा गांव निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पत्नी और बच्चे भी उसी ऑटो में सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल लोढी ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।ग्राम परसोई में इस हृदयविदारक घटना के बाद मातम का माहौल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के मुताबिक मृतक अपने परिवार संग किसी जरूरी कार्य से बाहर गया था, लेकिन किसे पता था कि यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता