ओबरा/सोनभद्र (अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के खिलाफ ओबरा की धरती पर गूंज उठा आक्रोश! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ओबरा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर के आर्य समाज चौक पर आतंक के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन कर राष्ट्रभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित कर दी। युवाओं की हुंकार और नारों की गूंज ने यह संदेश साफ कर दिया कि भारत की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शिखर सोनी ने कहा, “यह हमला न केवल निर्दोषों की हत्या है, बल्कि यह भारत की आत्मा पर हमला है। अभाविप सड़कों पर उतरकर आतंकवाद को उसके अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।” वहीं नगरमंत्री ऋषभ राज यादव ने गरजते हुए कहा, “अब समय आ गया है जब आतंक के विरुद्ध निर्णायक युद्ध छेड़ा जाए। देशद्रोही ताकतों को ऐसा सबक सिखाना होगा कि फिर कभी भारत की ओर आंख उठाने की हिम्मत न कर सकें।”कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हुए राष्ट्र की रक्षा के लिए सतत संघर्ष का संकल्प लिया। देशभक्ति के नारों से गूंजता आर्य समाज चौक, हर युवा के दिल में राष्ट्रभक्ति का ज्वार और आतंकी ताकतों के लिए चेतावनी बनकर सामने आया।
उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में सूरज मिश्रा, अनमोल सेठ, अनिकेत सिंह, सुजल गोंड, ऋषभ राज, सत्यम सिंह, विवेक चौहान, पीयूष गोंड, आनंद अग्निहोत्री, मोहित गुप्ता, अरविंद केशरी, संजय रोहित, रोशन प्रियांशु, अभिषेक, मोहित यादव, रोहित पाण्डेय, गौरव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।यह केवल प्रदर्शन नहीं, यह राष्ट्र की रक्षा की प्रतिज्ञा थी।अभाविप की हुंकार अब रुकने वाली नहीं!
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित