पहलगाम आतंकी हमला, क्रेशर एसोसिएशन ने जताया शोक, देश की अखंडता पर माना सीधा हमला

Share


ओबरा/सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले को लेकर बिल्ली मारकुंडी क्रेशर एसोसिएशन के सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त किया। यूनियन भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सदस्यों ने इस घटना को मानवता पर सीधा प्रहार बताते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया।सभा के दौरान देश की एकता और अखंडता पर हुए इस हमले की तीव्र निंदा करते हुए, मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। उपस्थित जनों ने स्पष्ट किया कि यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों की हत्या है, बल्कि राष्ट्र की आत्मा पर चोट है।

इस मौके पर खनन व्यवसाय से जुड़े वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि आतंकी घटनाएं अब बर्दाश्त के बाहर हैं और केंद्र सरकार से यह अपेक्षा की जाती है कि दोषियों को कठोरतम सज़ा दी जाए। सभी वक्ताओं ने यह भावना प्रकट की कि अब समय आ गया है जब आतंकवाद को लेकर ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति अपनाई जाए।सभा में एकमत से यह संकल्प लिया गया कि संगठन और समाज, दोनों स्तरों पर, देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए किसी भी चुनौती का मुकाबला करने को तैयार हैं। उपस्थित सदस्यों में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी और युवा व्यवसायी भी शामिल रहे, जिन्होंने आतंकवाद के विरुद्ध व्यापक जनजागरण की आवश्यकता जताई।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मौन श्रद्धांजलि के साथ हुआ।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *