ओबरा/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)-जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक स्वर्णिम अध्याय उस समय जुड़ गया, जब विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ओबरा के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे जनपद का गौरव बढ़ाया। यह अवसर न केवल विद्यालय की गौरवशाली परंपरा की पुष्टि करता है, बल्कि ओबरा जैसे औद्योगिक क्षेत्र को शिक्षा की नई पहचान भी प्रदान करता है।विद्यालय की होनहार छात्रा कु. साक्षी सिंह ने हाई स्कूल परीक्षा में 547/600 अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान हासिल किया और ओबरा का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। इसी क्रम में एकलव्य ने 534 अंक, प्रखर शुक्ला ने 515 अंक, सत्यम पाण्डेय ने 494 अंक एवं श्रेया यादव ने 486 अंक अर्जित कर विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता और अनुशासन को दर्शाया।इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जो गर्व, उत्साह और प्रेरणा का जीवंत उदाहरण बन गया। समारोह में नगर की प्रतिष्ठित हस्तियों और शिक्षा-सेवी संगठनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

ओबरा नगर पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती चांदनी जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह-संघचालक श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी जी, विद्या भारती के उपाध्यक्ष श्री बृजेश पांडे जी, कोषाध्यक्ष श्री बी.डी. विश्वकर्मा जी, तथा श्री राजेश यादव जी जैसे विशिष्ट अतिथियों ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों को माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया ,प्रधानाचार्य वंशधारी जी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि ओबरा केवल खदानों, ताप विद्युत और औद्योगिक इकाइयों का नगर नहीं, बल्कि प्रतिभा, संस्कार और उज्ज्वल भविष्य का भी केंद्र है। सरस्वती विद्या मंदिर के इन दीपों ने शिक्षा की लौ से पूरे जनपद को आलोकित कर दिया है, और यह लौ आने वाले वर्षों में और प्रखर होगी ये उपलब्धियां केवल छात्रों की मेहनत की नहीं, अपितु गुरुजनों की तपस्या, अभिभावकों के विश्वास और संस्था की अनुशासित शिक्षा व्यवस्था की परिणति हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज में नैतिक और सांस्कृतिक नेतृत्व प्रदान करने वाले व्यक्तित्व गढ़ने की प्रतिबद्धता दोहराई कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ आचार्य संतोष कुमार जी ने अत्यंत प्रभावशाली शैली में किया। आयोजन में बहादुर विश्वकर्मा, मनोज यादव एवं प्रेम चंद जी ने मंच, व्यवस्था और सहभागिता में अहम भूमिका निभाई।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित