शिक्षकों ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैडल मार्च।

Share

रवि सिंह

दुद्धी, सोनभद्र। गुरुवार को शाम 6बजे दुद्धी बीआरसी के शिक्षकों ने कैडल मार्च निकालकर पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। ब्लॉक संसाधन केंद्र से कैंडल मार्च कस्बे में निकाल कर तहसील तिराहे से होते हुए शिवाजी तालाब पर आकर कैंडल मार्च थम गया और सभा में तबीयत हो गई सभी शिक्षकों ने कैंडल जलाकर पहलगाम हमले में मारे गए भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रख उन्हें याद किया गया। आतंकियों के घिनौनी करतूत को लेकर विरोधाभास प्रकट किया।

शिक्षक नीरज कन्नौजिया ने कहा कि ये घटना आतंकियों के कायरता को दर्शाता है, निहत्थे लोगों पर गोली चलाकर हत्या करना ये कायरता है, कश्मीर मे बसें लोग अब भारत मे हीं रहने चाहता है। आतंकवादी अपने मसूबे पर कामयाबी मानते होंगे तो वह भूल जाये उनका जवाब हिंदुस्तान देगा।शिक्षक शैलेश मोहन ने बताया की 1 मई को अटेवा के तहत हम सभी को अपने पेंशन सहित विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन करना था परन्तु अपनी निजी समस्याओ से पहले देश प्रेम है हम सब पहले हिदुस्तानी है और हिंदुस्तान हमारा है पहलगाम मे 24 निहत्थे पर्यटको की बड़ी निर्देयता के साथ हत्या कर दी गई जो क्षमय नहीं है भारत उनको मुंह तोड़ जवाब देगा।इस मौके पर शैलेश मोहन, नीरज कन्नौजिया,अवधेश कन्नौजिया, मनोज यादव,मनोज जायसवाल, ऋषि नारायण यादव,बृजेश, राम कुंवर, अबिनाश कुमार,अरुण राय,अखिलेश चंद कुशवाहा, बिहारी लाल, प्रवीण द्विवेदी,राजेश झा, विजय गुप्ता,सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *