सोनभद्र, (अरविंद दुबे, गिरीश तिवारी)
थाना कोन में पीआरवी 112 पर तैनात मुख्य आरक्षी मान्धाता सिंह का आकस्मिक निधन आज प्रातः हो गया। मूल रूप से जनपद गाजीपुर के ग्राम पहाड़ीपुर, थाना मोहम्मदाबाद निवासी मान्धाता सिंह ने शनिवार 03 मई को पीआरवी 1338 पर नियमानुसार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ड्यूटी संपन्न की थी। भोजन उपरांत वे बैरक में विश्राम कर रहे थे कि रविवार सुबह लगभग 7 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।तुरंत थाना कोन के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोन ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके असामयिक निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

रिजर्व पुलिस लाइन, सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा की अगुवाई में दिवंगत मुख्य आरक्षी को अंतिम सलामी दी गई। श्री मीणा ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर गहरी श्रद्धांजलि दी एवं शोक-संतप्त परिजनों को सांत्वना प्रदान की। मौके पर उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने भी मान्धाता सिंह को कृतज्ञता और श्रद्धा के साथ अंतिम विदाई दी।अंतिम सलामी के उपरांत उनका पार्थिव शरीर ससम्मान परिजनों को सुपुर्द किया गया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित