घोरावल/सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-शिक्षा क्षेत्र घोरावल के ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में आयोजित गरिमामयी समारोह में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पटेल का स्वागत किया, वहीं निवर्तमान बीईओ अशोक कुमार सिंह को यादगार विदाई देकर उनकी सेवाओं का सम्मान किया।समारोह की शुरुआत नवागत बीईओ के पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र के साथ भव्य स्वागत से हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि श्री पटेल के नेतृत्व में घोरावल शिक्षा क्षेत्र नई ऊंचाइयों को छुएगा।

उन्होंने घोरावल ब्लॉक की भौगोलिक कठिनाइयों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए शिक्षक हितों की व्यवहारिक समाधान प्रक्रिया पर ज़ोर दिया।खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पटेल ने भरोसा दिलाया कि शिक्षक समाज के साथ समन्वय बनाकर शिक्षा व्यवस्था को मजबूती दी जाएगी और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।कार्यक्रम में निवर्तमान बीईओ अशोक कुमार सिंह को विदाई देते हुए उनके चार वर्ष के प्रेरणादायक कार्यकाल को याद किया गया। जिला महामंत्री इंदुप्रकाश सिंह ने उन्हें शिक्षक समाज का मार्गदर्शक बताया, वहीं जिला मंत्री देवेंद्र गंगवार ने उनके सहज और सुलभ स्वभाव को अविस्मरणीय बताया।इस दौरान मंच पर जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, महामंत्री इंदुप्रकाश सिंह, मीडिया प्रभारी सौरभ कार्तिकेय, मंत्री देवेंद्र गंगवार, संयुक्त मंत्री कमलेश गुप्ता, महिला विंग की ममता पाण्डेय, दिवाकर तिवारी, दीनबंधु त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, संजय मिश्रा, राजीव कुमार, संजय सिंह, कृष्ण कुमार, शिवम् अग्रवाल, वकील अहमद, वर्तिका, मयंक दुबे, उमेश दुबे, दिनेश दुबे, प्रभाशंकर मिश्र, प्रदीप सिंह, संतोष शुक्ल, राजेश बैस सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग