मासूम की मौत, मां घायल:जलापूर्ति कर रहे टैंकर ने ली 11 माह के बच्चे की जान

Share


विंढमगंज थाना क्षेत्र के बरखोहरा गांव में दर्दनाक हादसा

दुद्धी(रवि सिंह, अरविंद दुबे)-विंढमगंज थाना क्षेत्र के बरखोहरा गांव में पानी की सप्लाई के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में जलापूर्ति कर रहे टैंकर की चपेट में आकर 11 माह के मासूम लवकुश की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई। मां का इलाज दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

जलापूर्ति के दौरान हुआ हादसा

ग्राम प्रधान द्वारा बरखोहरा गांव में ट्रैक्टर से टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई कराई जा रही थी। टैंकर जब गांव में पानी देने पहुंचा, उसी वक्त लवकुश अपनी मां के साथ घर के बाहर मौजूद था। बताया जा रहा है कि टैंकर बैक करते समय अचानक मां-बेटे चपेट में आ गए

लहूलुहान हालत में पहुंचा मासूम ने तोड़ा दम

हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की मदद से मां-बेटे को आनन-फानन में दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया। घायल मां का इलाज जारी है।

बेसुध हुआ पिता, ट्रैक्टर चालक फरार

मासूम की मौत की खबर सुनते ही पिता दिनेश बेसुध हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि लवकुश अपने दो भाई-बहनों में सबसे छोटा था और परिवार का दुलारा था। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

ग्रामीणों ने बताया चालक की लापरवाही

ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिससे ये दर्दनाक हादसा हुआ।

मां ने थाने में दी तहरीर, पुलिस कर रही कार्रवाई

पीड़ित मां ने विंढमगंज थाना में घटना को लेकर तहरीर दी है। पुलिस ने लवकुश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। परिवार में घटना के बाद मातम पसरा हुआ है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *