दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत,दो मासूम समेत छह घायल

Share

म्योरपुर लीलासी मार्ग पर देर रात घटी घटना, मची चीख पुकार
हेलमेट ना पहनना बना मौत का कारण सिर में लगी गंभीर चोट

सोनभद्र (गिरीश तिवारी)-: म्योरपुर थाना क्षेत्र के म्योरपुर -लीलासी मार्ग के जामपानी गांव के समीप रविवार की रात लगभग दस बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो मासूम समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस के अनुसार जामपानी गांव में रविवार की रात करीब दस बजे दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में दो मासूम समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पुलिस और एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां पल्सर बाइक सवार 24 वर्षीय युवक रामकुमार पुत्र रामनाथ निवासी कटौली की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल20 वर्षीय छोटू पुत्र रामबिहारी निवासी रनटोला,30 वर्षीय प्यारेलाल पुत्र रामजीत निवासी सुपाचुंआ और उसकी पत्नी25 वर्षीया संगीता व बच्चे 4 वर्षीय सागर 6 वर्षीय संसार तथा रिश्तेदार25 वर्षीय धवला प्रसाद करीमन निवासी घघरी थाना बभनी को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे थाना प्रभारी हेमंत सिंह घटना के संदर्भ में जानकारी लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। बताया गया कि मृतक रामकुमार व छोटू रिश्ते में चचेरे भाई थे तथा पल्सर बाइक पर सवार होकर जामपानी गांव में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कि जामपानी गांव में ही शादी कार्यक्रम से वापस अपने घर आ रहे दूसरे बाइक सवार से टकरा गये।हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पल्सर बाइक पर दो जबकि दूसरे बाइक पर महिला,दो मासूम समेत कुल पांच लोग सवार थे। दोनों बाइक सवारों में से किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था। इलाज कर रहे चिकित्सक डा० अंकित सिंह ने बताया कि हादसे में घायल दोनों बच्चों और उनके माता-पिता की हालत नाज़ुक है।प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फोटो

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *