चोरी की रफ्तार पर ब्रेक: डाला पुलिस ने दबोचे शातिर बाइक चोर, एक अब भी फरार

Share

(गिरीश तिवारी)

डाला, सोनभद्र। डाला पुलिस ने एक बार फिर अपने तेवर दिखा दिए हैं। मंगलवार 13 मई को पुलिस की एक जबरदस्त और सटीक कार्रवाई में दो जिलों से चुराई गई महंगी स्पोर्ट्स बाइकों की बरामदगी हुई है और एक शातिर चोर सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। घटना डाला-ओबरा संपर्क मार्ग पर उस वक्त हुई, जब चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मनोज कुमार व कांस्टेबल घनश्याम यादव बैरियर बाड़ी डाला के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे।शाम करीब 5:20 बजे के आसपास एक संदिग्ध युवक अपाचे बाइक पर सवार दिखाई दिया। सतर्क पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से दो बिना नंबर प्लेट की अपाचे 160 सीसी मोटरसाइकिलें बरामद हुईं, जो वाराणसी के लंका थाना और रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र से चोरी की गई थीं।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कृष्णा सिंह गोड़ पुत्र सूर्यभान सिंह गोड़ निवासी बाड़ी डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने साथी सोहेल कुरैशी पुत्र सलीम कुरैशी, निवासी वार्ड 12 गौरव नगर, चोपन बस स्टैंड के पास के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। फिलहाल सोहेल फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तत्काल प्रभाव से सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *