संघर्ष और सरोकार की प्रेरणा,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मनाई संस्थापक बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि

Share

अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी

सोनभद्र। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) की जिला इकाई सोनभद्र के तत्वावधान में मंगलवार को घोरावल नगर पंचायत सभागार में ग्रापए के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि श्रद्धा, प्रेरणा और विचार के साथ मनाई गई। इस अवसर पर “पत्रकारिता की दशा और दिशा” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने स्व. बालेश्वर लाल के संघर्षमयी योगदान को याद करते हुए वर्तमान पत्रकारिता की चुनौतियों और जिम्मेदारियों पर व्यापक मंथन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय और अध्यक्षता कर रहे डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव द्वारा स्व. बालेश्वर लाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि जो संघर्ष करता है वही आगे बढ़ता है और समाज को दिशा देता है, पत्रकारिता समाज का आईना है और इसका दायित्व निष्पक्षता से सच को उजागर करना है। सीओ राहुल पांडेय ने ग्रामीण पत्रकारिता को जन सरोकारों से जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि न्याय, खेती, जलवायु और विकास जैसे मुद्दों को उठाना पत्रकारों के लिए चुनौतीपूर्ण परंतु आवश्यक कार्य है। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष बुद्धिनाथ यादव, अल्पसंख्यक अधिवक्ता समिति के प्रदेश महासचिव इनामुलहक अंसारी, ग्रापए के जिला संरक्षक एसपी तनेजा सहित अन्य वक्ताओं ने विचार रखे। संचालन गणेशदेव पांडेय ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, रामअनुजधर द्विवेदी, राजेंद्र पाठक, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष पटेल, वीरेंद्र गुप्ता, अमरेशचंद्र, अभिषेक गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि सखावत अली, अवधेश कुमार, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के एमडी अनुराग पांडेय, राजेश दुबे, राजकुमार गुप्ता, संतोष तिवारी, प्रियांशु गुप्ता, संदीप गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम ने न केवल संस्थापक की स्मृति को जीवंत किया बल्कि पत्रकारिता के मूल्यों और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी को और मजबूती से सामने रखा।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *