(अरविन्द दुबे /गिरीश तिवारी)
सोनभद्र। जनपद में सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक पर सवार दो युवकों की हुई मौत, एक युवक दुर्घटना में हुआ गंभीर रूप से घायल। दोनों मृतक युवकों व घायल युवक को अज्ञात वाहन द्वारा जिला अस्पताल में छोड़कर फरार होने की बात भी मामले में आई सामने। घटना की जानकारी पाते ही जिला अस्पताल पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी। घायल का कराया जा रहा उपचार। वहीं मामले में परिजनों द्वारा हत्या की जताई गई है आशंका परिजनों का आरोप ट्रैक्टर से कुचलकर कराई गई है हत्या। घटना में विश्व हिंदू महासंघ मातृ शक्ति के प्रदेश मंत्री के भाई की हुई है मौत। परिजनों ने बताया गत 30 मई को मृतक युवक का अपहरण कर की गई थी मारपीट, मरा जानकार युवक को फेंक फरार हो गए थे बदमाश। बताया गया कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गुरु परासी गांव के पास एक ट्रैक्टर के द्वारा बाइक पर सवार तीन युवकों को रौद दिया गया। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि विश्व हिन्दू महाशंघ के मातृ शक्ति के प्रदेश मंत्री सुमन सिंह पटेल के भाई चन्दन तिवारी सहित 2 की मौत , जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं एक अज्ञात पिकअप द्वारा सभी को जिला अस्पताल लाकर छोड़कर फरार होने का भी आरोप।

परिजनों का कहना है कि यह सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है क्योंकि मृतक की बहन सुमन सिंह पटेल का कहना है की 30 मई उसके भाई चन्दन तिवारी को राबर्ट्सगंज से अपहरण करके बुरी तरह से मारा पिटा गया फिर मरा हुआ समझकर गड्ढे में फेंक दिया गया था । इस मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन आगे कोई कार्यवाही नही की जिससे हौशला बुलंद बदमाशो ने 4 दिन पूर्व चंदन तिवारी की हत्या करने की धमकी दी थी । जिसकी सूचना परिजनों द्वारा राबर्ट्सगंज कोतवाली और पन्नूगंज थाने को दी गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण आज बदमाशो ने इस घटना को अंजाम दिया है । इस घटना में चंदन तिवारी, राजेश कहार की मौके पर मौत हो गई जबकि चंदन पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इन दो मृतक और एक गंभीर रूप से घायल को एक अज्ञात पिकअप जिला अस्पताल में लाकर छोड़कर मौके से फरार हो गई परिजनों को मामले की जानकारी होने के बाद तत्काल पुलिस को जानकारी दी और आनन-फानन में सभी लोग जिला अस्पताल पहुंच गए।
मृतक की बहन ने कह दी बड़ी जानकारी
मृतक चंदन तिवारी की बहन सुमन सिंह पटेल का कहना है कि यह सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है क्योंकि 30 मई को भी मेरे भाई चंदन तिवारी को राबर्ट्सगंज से अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर उसे मरा समझ कर एक गड्ढे में फेंक दिया गया था । पुलिस ने इस मामले में केवल एफ आई आर दर्ज किया। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की जिसकी वजह से हौसला बुलंद बदमाशों ने चार दिन पहले हत्या करने की धमकी दी थी और आज उसकी हत्या कर दी गई परिजनों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा कार्रवाई न करने के वजह से ही आज यह घटना घटित हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी यह बड़ी जानकारी
वहीं मामले को लेकर एएसपी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देर शाम चंदन तिवारी, चंदन पांडेय व राजेश कश्यप तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर शाहगंज से राबर्ट्सगंज की ओर आ रहे थे रास्ते में रॉबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत परासी पांडेय तिराहे के पास पीछे से आ रही कार द्वारा टक्कर मार दिया गया जिससे बाइक पर सवार तीन में से दो की मौत हो गई वहीं एक घायल हो गया जिसका इलाज कराया जा रहा। जबकि मृतकों के परिजनों का आरोप है कि विपक्षियों द्वारा जान बूझकर दुर्घटना की गई है प्रकरण की जांच की जा रही प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना प्रतीत हो रहा किंतु मामले की हर पहलू पर जांच की जाएगी जो भी बात सामने आएगी उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।- अनिल कुमार(अपर पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र)
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित