पत्नी व बेटी के सामने हत्या करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

Share

(रिपोर्ट संजय सिंह)

सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मराची गांव में बुधवार की रात एक सनसनीखेज वारदात में अमरनाथ यादव (50 वर्ष), पुत्र बुडुक यादव, की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, अमरनाथ मूल रूप से रॉबर्ट्सगंज के रहने वाले थे और वर्तमान में मराची गांव में रहकर खेती-बाड़ी का कार्य करते थे।अमरनाथ बुधवार की रात अपने घर के बाहर सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उनकी हत्या की गई है घटना के संबंध में अमरनाथ यादव के पुत्र अनिल यादव ने थाना शाहगंज पर एक तहरीर दिया था की मेरे पिता को तीन व्यक्ति जिसमें मंगल गुप्ता, ओम जी पाठक तीसरा मोटरसाइकिल चालक जिसको मैं नहीं जानता आए तथा मेरे पिता को जो चारपाई पर सो रहे थे गोली मारकर हत्या कर दी जिससे मेरे पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय नेतृत्व में 03 टीमें बनाकर लगातार प्रयास किया जा रहा था।

इसी क्रम में एसओजी व थाना शाहगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज मंगलवार को समय 05.45 बजे थाना क्षेत्र शाहगंज अन्तर्गत प्रा0 विद्यालय उमरी के पास से उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण ओमजी पाठक पुत्र शिवशंकर पाठक निवासी उसरी खुर्द थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष,मंगला गुप्ता पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम मराची/उमरी खुर्द थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष, अन्तलाल गुप्ता पुत्र गुड्डू गुप्ता निवासी ग्राम उमरी खुर्द थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद देशी तमंचा व फायर शुदा खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया गया तथा उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम का बढोतरी की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मंगला प्रसाद गुप्ता से पूछताछ करने पर बताया कि अमर नाथ यादव को मैंनें गोली मारी थी, क्योकि अमरनाथ यादव ने वर्ष 2023 में मेरे घर में घुसकर मेरे माता व पिता को बहुत मारे-पीटे थे, जिससे मेरे पिताजी का हाथ टुट गया था तथा अमर नाथ यादव का परिवार मुझे व मेरे परिवार को इतना मजबूर कर दिये कि हम लोग अपनी पैतृक जमीन व मकान बेचकर लालगंज मीरजापुर में मकान बनाकर रहने लगें और हम लोग सूरत में नौकरी करने लगे।

इसी बात से क्षुब्ध होकर मैंने अमरनाथ यादव को मारने का प्लान बनाया, जिसको मैं अपने दोस्त ओमजी पाठक व अन्तलाल उपरोक्त को बताया तो यह लोग दोस्ती के नाम पर राजी हो गये, और 17.06.2025 को मैं व अन्तलाल अपनी इसी मो0सा0 संख्या UP 64 BB 1719 से ओमजी पाठक के घर गये, उसके बाद हम तीनों लोग इसी मोटर साइकिल पर बैठकर ग्राम मराची अमरनाथ के घर के पास पहुँचे, जहाँ पर पहले से जानकारी किये थे, कि अमरनाथ यादव उपरोक्त अपने घर के बाहर ही सोता है। मोटर साइकिल को खजूर के पेड़ के पास ख़ड़ी कर मैं व ओमजी पाठक उसके घर तंमचा के साथ पहुँचे, अन्तलाल मोटर साइकिल के पास खड़ा होकर देख रेख कर रहा था। मेरे और ओंम जी पाठक के पास तमंचा था मैने अपने तमंचे से ही अमरनाथ जो कि अपने दरवाजे पर मच्छरदानी के अंदर सो रहा था के सिर में गोली मार दिया तब तक उसके घर वाले जाग गये तो ओम जी पाठक भी अपने तमंचे से फायर करके तमंचा वहीं पर फेंककर मोटर साइकिल के पास भागकर आये जहां पर मोटर साइकिल लिए अन्तलाल खड़ा था उसी मोटर साइकिल से हम लोग ओंम जी पाठक को उसके घर के पास छोड़कर मैं और अंतलाल मीरजापुर भाग गये । तब से इधर-उधर छिप छिपाकर रह रहे हैं । वकील साहब ने आज कोर्ट हाजिर कराने के लिए कहा था कि हम लोग मुख्य सड़क को छोड़कर इस रास्ते कोर्ट के लिए ही जा रहे थे कि पुलिस ने हम लोगों को पकड़ लिया अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, एसओजी/ स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र,थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र,उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा चौकी कस्बा शाहंज थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र, हे0का0 सतीश सिंह, का0 सत्यम पाण्डेय, का0 रितेश सिंह पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 अजीत कुमार, एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र, हेका संतोष कुमार यादव, हे0का0 सुबाष चन्द यादव, का0 मनोज कुमार, का0चालक मनोज कुमार थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *