रिपोर्ट संजय सिंह
सोनभद्र। जिले भर में सड़कों को दुरुस्त करने के दावे किए जाते हैं जिसे लेकर सरकार हमेशा गंभीर रहती है कि सड़के सही रहे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। अगले चार दिन में सावन शुरू हो रहा है एक हफ्ते में पहला सावन का सोमवार पड़ रहा है सावन सोमवार के 3 दिन पहले से ही विजयगढ़ दुर्ग से चुर्क के रास्ते कांवड़ियों के जत्थे जिले से गुजरने शुरू हो जाएंगे। लेकिन, उन्हें टूटी फूटी सड़कों से ही गुजरने को मजबूर होना पड़ेगा। बदहाल सड़कें भोले के भक्तों की परीक्षा लेंगी। अफसोस की बात है कि कवरियो की राह आसान करने के लिए कोई पहल नहीं हो सकी है। सड़कों में बने गहरे गड्ढे, उखड़ी पड़ीं बजरी शिवभक्तों की राह में रुकावटें पैदा कर सकती हैं विजयगढ़ दुर्ग से रामसरोवर तालाब से जल लेकर कांवरिया चुर्क के रास्ते घोरावल शिवद्वार मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए जाएंगे इन रास्तों को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सही करने के लिए जगह-जगह गिट्टी और डस्ट डाला जा रहा है परंतु रास्ता सही न रहने के कारण इन रास्तों पर कांवरियों का चलना बड़ा ही मुश्किल है क्योंकि कांवरिया जल लेकर नंगे पैर पैदल ही चलते हैं इन रास्तों पर पड़ने वाली गिट्टी और रोडा कांवरियों को व्यवधान पैदा कर सकती हैं क्षेत्र में ऐसी कई सड़कें बदहाल हैं, जिनसे कांवरिये पैदल ही कांवर लेकर गुजरते हैं आने वाले शुक्रवार से ही विजयगढ़ दुर्ग से घोरावल शिवद्वार जलाभिषेक करने के लिए इसी मार्ग से भारी संख्या में कांवड़िये गुजरने शुरू हो जाते हैं जबकि यह मार्ग बुरी तरह बदहाल है। कदम-कदम पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जिससे कांवड़ियाें को परेशानी झेलनी पड़ सकती है जिला प्रशासन द्वारा रास्ते को दुरुस्त करने के लिए जगह-जगह गड्ढे को भरने का काम तो किया जा रहा है लेकिन वह सही तरीके से ना रहने के कारण कष्टमय होगा विशेषकर रात्रि में उनकी राह और भी कठिन हो जाएगी।

यात्रा शुरू होने में मात्र एक सप्ताह का ही समय बचा है, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई पहल नहीं हो सकी है जबकि हजारों कांवरिये हर हर बम के उदघोष संग गंतव्य को रवाना होते हैं विजयगढ़ दुर्ग से वार परसौना बबुरी चुर्क होते हुए राबर्ट्सगंज घोरावल मार्ग कांवड़ियों का सबसे प्रमुख रूट है, लेकिन सड़क जगह जगह टूटी हुई है तथा जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले कांवड़ियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा इस मार्ग की दूरी कम होने के चलते कांवड़िए इसी मार्ग से गुजरते हैं। अब यह मार्ग बुरी तरह टूट चुका है। मौजूदा समय में यह मार्ग ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना हुआ है। वहीं, कांवड़ियों के लिए भी यह मार्ग उनकी राह कठिन कर सकता है वहीं इस मार्ग को देख रहे जेइ से से फोन पर वार्ता के दौरान बताया गया कि इस मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है सावन शुरू होने से पहले ही विजयगढ़ दुर्ग से चुर्क होते हुए जो रास्ता है उसको दुरुस्त कर दिया जाएगा जिससे आने वाले कांवरियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयJuly 16, 2025भारत राष्ट्र सेवा ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिखाई ज़मीनी प्रतिबद्धता — गौ सेवा करते हुए रिफ्लेक्टर कॉलर बांधकर शुरू किया जीवनरक्षक अभियान
उत्तर प्रदेशJuly 14, 2025सावन के पहले सोमवार को पंचमुखी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Breaking_NewsJuly 13, 2025मनबढ़ो ने युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर
उत्तर प्रदेशJuly 13, 2025कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नन्दी का पंचमुखी महादेव मंदिर मे मना पुर्नजन्म महोत्सव