सोनभद्र। पिपरी थाना पुलिस को बडी सफलता मिली है, आज रात पुलिस मुठभेड़ में 6 वर्ष की बालिका का अपहरण करने वाले 25 हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दे कि 31 अगस्त 2025 को थाना पिपरी क्षेत्र में 6 वर्ष की बालिका को टॉफी देने के बहाने अपहरण करने की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस आरोपी की तलाश कर ही रही थी कि आज रात में आरोपी धौकी नाला की तरफ से आ रहा था पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया।

आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई। जिसके चलते आरोपी घायल हो गया। पुलिस को उक्त व्यक्ति के पास से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस 315 बोर व 2 खोखा कारतूस 315 बोर मिला है। पिपरी थाना पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है अपहरण के 25 हजार का इनामिया आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि इस कार्रवाई में आरोपी के पैर में भी गोली लगी है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 137(2) BNS का अभियुक्त चन्द्रेश कुमार बैठा पुत्र जगदीश बैठा निवासी सगमापुतुर थाना धुरकी जिला गढ़वा (झारखण्ड) के बारे में सूचना मिली कि वह धौकी नाला की तरफ से आ रहा है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को रोकने की कोशिश की गयी तो अभियुक्त अपने आप को घिरता देख, पुलिस बल पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की, जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घटना स्थल से पुलिस को अभियुक्त के पास से 1 अवैध तमंचा, 2 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस मिला है। घायल अभियुक्त चन्द्रेश कुमार बैठा पुत्र जगदीश बैठा निवासी सगमापुतुर थाना धुरकी जिला गढ़वा (झारखण्ड) को ईलाज हेतु सीएससी म्योरपुर लाया गया जहाँ उसका ईलाज चल रहा है। इस अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अभियुक्तके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

जाने क्या बोले क्षेत्राधिकारी पिपरी
सोनभद्र। इस संबंध में क्षेत्राधिकार पिपरी ने जानकारी देते हुए बताया कि टॉफी बिस्कुट के बहाने अपहरण करने वाले अपरोधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए म्योरपुर सीएससी भेज दिया गया है। बच्ची को कल ही सकुशल बरामद कर लिया गया था। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है एंव विधिक कार्यवाही प्रचालित है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 28, 2025आठ दिनों से लापता नाबालिग बेटी, मां थाने के चक्कर काटने को मजबूर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश
सम्पादकीयDecember 28, 2025पुरातन और नूतन ही हमारी पहचान-भूपेश चौबे
सम्पादकीयDecember 28, 2025कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया