सोनभद्र। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद सोनभद्र ने अवगत कराया है की वित्तीय वर्ष : 2025-26 में जनपद के समस्त विधान सभा क्षेत्रों में “मा० विधायक खेल स्पर्धा” 08 खेल विधाओं यथा : एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिण्टन में विधान सभा क्षेत्र में खिलाड़ियों की उपलब्धता के अनुसार सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयुवर्ग में महिला/बालिका एवं पुरूष/बालक श्रेणी में आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में विधान सभा स्तर पर “मा० विधायक खेल स्पर्धा” का आयोजन महानिदेशक, प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा जारी कैलेण्डर के अनुसार दिनांक 21 सितम्बर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक की अवधि के मध्य सम्पन्न कराया जाना प्रस्तावित है। “मा० विधायक खेल स्पर्धा” में प्रतिभाग करने हेतु विधान सभावार खिलाड़ियों का पंजीकरण ‘युवा साथी पोर्टल (http://www.yuvasathi.in)” पर दिए गए विकल्प “खेल स्पर्धा पंजीयन” के अन्तर्गत “मा० विधायक खेल स्पर्धा में भाग लेने हेतु पंजीयन करें” लिंक में वांछित विवरण एवं अभिलेख अपलोड कर पंजीकृत होना अनिवार्य है। जनपद : सोनभद्र के समस्त खिलाड़ियों से अपेक्षा है कि “युवा साथी पोर्टल (http://www.yuvasathi.in)” पर दिए गए विकल्प “खेल स्पर्धा पंजीयन” के अन्तर्गत “मा० विधायक खेल स्पर्धा में भाग लेने हेतु पंजीयन करें” लिंक का प्रयोग कर विधान सभावार अपनी खेल विधा में तत्काल पंजीकरण करें। अन्यथा ससमय पंजीकरण के अभाव में कोई भी खिलाड़ी “मा० विधायक खेल स्पर्धा” में प्रतिभाग करने से वंचित रह सकता है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025ओबरा ने भोजपुर को 78 रनों से हराया, मनीष के शतक से अगले चक्र में प्रवेश
सम्पादकीयDecember 29, 2025जय ज्योति इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
सम्पादकीयDecember 29, 2025भुगतान लंबित रहने से भड़के प्रधान,सचिवालय पर दिया धरना
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन