रिपोर्ट AKD/गिरीश तिवारी
सोनभद्र। जिले में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खेत में जुताई करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। पत्नी और दो मासूम बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जुगैल थाना अंतर्गत चौरा गांव में खेत ने खुशियों के बजाय मातम का मंजर दिखा दिया। 35 वर्षीय तेज नारायण केवट ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे तभी वह उसकी चपेट में आ गए। ट्रैक्टर चला रहे तेज नारायण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अचानक हुई इस मौत से गांव में हड़कंप मच गया। गांववाले घटना स्थल पर जुट गए, तो वहीं घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी और दो छोटे बच्चों के सिर से सहारा छिन गया। सूचना मिलते ही जुगैल पुलिस मौके पर पहुंची,शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद मातम पसरा है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 28, 2025आठ दिनों से लापता नाबालिग बेटी, मां थाने के चक्कर काटने को मजबूर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश
सम्पादकीयDecember 28, 2025पुरातन और नूतन ही हमारी पहचान-भूपेश चौबे
सम्पादकीयDecember 28, 2025कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया