इंजीनियर दिवस पर स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन

Share

(रिपोर्ट संजय सिंह)

सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र में इंजीनियर दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन तथा अन्य तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं विभिन्न विभागों द्वारा वेबसाइट पर प्रस्तुत समस्याओं के सापेक्ष छात्रों द्वारा समाधान के लिए आयोजित किया जाता है इस कार्यक्रम में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों क्षेत्रों में कुल 47 टीमों ने भाग लिया संस्थान के निदेशक प्रोफेसर गीतम सिंह तोमर ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महान इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया जी के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला एवं छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज में तकनीकी बदलावों के महत्व पर जोर दिया कार्यक्रम के समन्वयक प्रशांत पांडेय ने प्रतिभागियों को हर संभव सहायता तथा आश्वासन दिया और निदेशक महोदय तथा आई ई. ई. ई. स्टूडेंट ब्रांच के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस आयोजन ने न केवल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में छात्रों की रचनात्मकता को प्रदर्शित किया, बल्कि उन्हें वास्तविक दुनिया की समस्याओं के समाधान खोजने के लिए भी प्रेरित किया कल्पना सिंह ने बताया की इंजीनियर डे के उपलक्ष में अन्य तकनीकी कार्यक्रम जैसे कोडिंग प्रतियोगिता, बीजीएमआई ,ट्रेजर हंट, पानी पूरी , बज़ वायर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट, सर्किट कंप्लीट, कप पिरामिड आदि का भी आयोजन कराया गया हार्डवेयर के क्षेत्र में मयंक शर्मा की टीम रेस्टोल्फ एक्स ने प्रथम स्थान, शिवांगी जायसवाल की टीम द डेटा सी ने द्वितीय स्थान तथा वैभव अग्रवाल की टीम आईओटी आईईएस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सॉफ्टवेयर कैटेगरी में अंकित की टीम स्वर्ग राइडर्स ने प्रथम स्थान कार्यक्रम में द्वितीय स्थान पर अभिषेक वर्मा की टीम ब्रिज बिल्डर ने तथा तृतीय स्थान पर शुभ सेठ की टीम तथा स्नेहा गुप्ता की टीम ने संयुक्त रूप से प्राप्त कियाl अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी.के. त्रिपाठी, डीन शैक्षणिक डॉ. हिमांशु कटियार परीक्षा नियंत्रक, डॉ. आमोद तिवारी तथा कुल सचिव डॉ.आर.के. पटेल विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया l कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाॅ अनुराग सेवक, डाॅ. मैनेजर यादव, डाॅ.अशीष रंजन , डाॅ.पी के वर्मा ,डाॅ.अभिनव ,कल्पना सिंह, स्वप्निल ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *