मिर्जापुर में शारदीय नवरात्रि के दौरान सोशल मीडिया पर हिन्दू आराध्य मां दुर्गा के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी वाला गाना वायरल करने के मामले में पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। मड़िहान और कोतवाली शहर थाने की संयुक्त कार्रवाई में बिरहा गायिका सरोज सरगम और उसके पति राममिलन बिन्द समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल फोन, डिजिटल साक्ष्य और आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद किया है। एक रिपोर्ट पुलिस के मुताबिक सरोज सरगम ने अपने यूट्यूब चैनल पर गाना अपलोड कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया था। 21 सितंबर को वीडियो हटवाए जाने के बाद भी उसने एक और वीडियो रिकॉर्ड कर मां दुर्गा और हिन्दू समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे जनमानस में गहरी नाराजगी और तनाव फैल गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सरोज सरगम और उसके पति राममिलन ने बताया कि वे संगठित रूप से बिरहा मंडली चलाते हैं । पिछले तीन साल से पीडीए वर्ग के लिए गाने गा रहे थे। उन्होंने स्वीकार किया कि यह आपत्तिजनक गाना उन्होंने राजवीर सिंह यादव के कहने पर पैसे लेकर तैयार किया था। चैनल निर्माण और कंटेंट अपलोडिंग का काम प्रयागराज में होता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करीब 10 माह पहले सरोज सरगम और उसका पति ईसाई धर्म में परिवर्तित हो चुके हैं। साथ ही गढ़वा गांव में वन विभाग की 15 बीघा भूमि पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर खेती कर रहे थे, जिसे 23 सितंबर को पुलिस और वन विभाग ने कब्जामुक्त कराया। पुलिस ने सरोज सरगम उर्फ सरोज कोल बिरहा गायिका, राममिलन बिन्द निर्माता/निर्देशक, सीताराम कोल, सुरेश कोल कोरस गायक, प्रेम सरोज उर्फ प्रचण्ड ढोलक वादक एवं राकेश कुमार यादव हारमोनियम वादक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पाठक कोतवाली शहर, बाल मुकुंद मिश्रा मड़िहान, राजीव कुमार सिंह एसओजी प्रभारी और मानवेन्द्र सिंह सर्विलांस प्रभारी ने अपनी-अपनी टीमों के साथ शामिल रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित