यूट्यूब चैनल हैक कर 8 लाख की मांगी थी फिरौती, हो गई यह बात

Share

बलरामपुर। पुलिस ने साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन आरोपियों को दबोच लिया है, जिन्होंने एक यूट्यूब चैनल हैक कर चैनल मालिक से 8 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। दोनों आरोपियों को बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। दरअसल, चिरैया भीखपुर निवासी विनय कुमार ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी थी कि उनका यूट्यूब चैनल Factuvinay हैक कर लिया गया है। चैनल के करीब 33 से 36 लाख सब्सक्राइबर हैं। आरोपियों ने मोबाइल पर कॉल करके 8 लाख रुपये की मांग की थी और 1 लाख 60 हजार 500 रुपये पहले ही ले चुके थे।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने वादी को साथ लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर जाल बिछाया। जैसे ही दोनों आरोपी मौके पर पहुंचे, पुलिस ने हिकमत-अमली से उन्हें दबोच लिया।दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से एक एंड्रॉइड फोन और एक आईफोन 13 बरामद हुआ है। ट्रांजिट रिमांड लेकर बलरामपुर लाया गया और न्यायालय में पेश किया गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहिल रजा और शब्बीर रजा, दोनों निवासी पूर्णिया बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने चैनल हैक कर फिरौती मांगी और धमकी दी थी कि पैसा न देने पर चैनल बेच देंगे और जान से मार देंगे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर एक्सटॉर्शन समेत आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *