सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज मारकुण्डी घाटी स्थित सोन इंको प्वाइंट का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इंकों प्वाइंट पर किये गये बैरिकेटिंग व्यवस्था, साफ-सफाई व लोगों के सुरक्षा प्रबन्ध के सम्बन्ध में सम्बन्धित से वार्ता कर स्थिति का जायजा भी लियें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहाकि इंको प्वाइंट परिसर को स्वच्छ बनाया जाये, इसके लिए यहां पर आने-जाने वाले लोंगों को प्रेरित किया जाये, जगह-जगह पर रखे कूड़ेदान में ही कचरा व अपशिष्ट को रखा जाये, अन्यत्र जगहों पर न फेका जायें, इसके लिए लोगों को जानकारी दी जाये, जिससे परिसर की स्वच्छता बनी रहें।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने इंको प्वाइंट परिसर में संचालित सोन प्रेरणा कैफे की स्थिति का जायजा भी लिये, मौके पर उपस्थित कैफे संचालनकर्ता से वार्ता कर दुकान संचालन में किसी प्रकार की समस्या होती है के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किये, जिस पर संचालनकर्ता द्वारा बताया कि किसी प्रकार की समस्या नहीं है, यहां पर आने-जाने वाले वाले द्वारा दुकान में उपलब्ध सामग्री आदि की खरीददारी की जाती है। जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कर्मी से वार्ता कर सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किये, जिस पर सुरक्षा कर्मी द्वारा बताया गया कि यहां पर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जाती है, लोगों को किसी प्र्रकार की सुरक्षा से जुड़े परेशानी न हो, का पूरा ध्यान रखा जाता है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित