डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, जाने वजह

Share

सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी खण्ड स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत अर्हता तिथि 01 नवम्बर,2025 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के De Novo पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में पदनामित ई0आर0ओ0 एवं पदाभिहित/अपर पदाभिहित अधिकारियों के प्रशिक्षण के साथ ही मान्यता राजनैतिक दलों के साथ बैठक की, बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 07 दिसम्बर,2026 तक है, विधिक प्राविधान के अनुसार जिस वर्ष खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन होना है, निर्वाचक नामावली निर्वाचन वर्ष के पूर्ववर्ती वर्ष में तैयारी करायी जाती है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 की धारा 27(6) यह विनिर्दिष्ट करती है कि अर्हता की तारीख उस वर्ष के नवम्बर के पहले दिन की तारीख होगी, जिसमें निर्वाचक नामावली की तैयारी या पुनरीक्षण कार्य किया जायेगा। वाराणसी खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को भागवार तैयार करायी जाती है, परन्तु मतदेय स्थलों का प्रस्ताव आयोग के अनुमोदनार्थ निर्वाचन की घोषणा के पश्चात प्रेषित किया जाता है। यह परम्परा रही है कि गत् निर्वाचन में जहां मतदेय स्थल स्थापित किया गया होता है, उन्हीं मतदेय स्थलों का चयन वर्तमान पुनरीक्षण के दौरान भी कर लिया जाता है, परन्तु गत् 06 वर्षों में जनसंख्या व अन्य आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि के कारण कतिपय मतदेय स्थलों में परिवर्तन की आवश्यक होता है अथवा नये मतदेय स्थल बनाये जाने की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि वाराणसी खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की अर्हता तिथि 01 नवम्बर,2025 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के क्म छवअव पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम,1960 के नियम 31 (3) के अन्तर्गत सार्वजनिक नोटिस जारी किये जाने की तिथि 30 सितम्बर,2025 (मंगलवार) को, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 31 (4) के अन्तर्गत समाचार पत्रों में नोटिस का पुनप्र्रकाशन 15 अक्टूबर,2025 (बुधवार) को, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 31 (4) के अन्तर्गत समाचार पत्रों में नोटिस का द्वितीय पुनप्र्रकाशन 25 अक्टूबर,2025 (शनिवार) को, फार्म 18 या 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि जैसी स्थिति हो के लिए 06 नवम्बर,2025 (गुरूवार) को, वह तिथि जिस तक पांडुलिपियों की तैयारी और आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण किये जाने की तिथि 20 नवम्बर,2025 (गुरूवार) को, निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन की तिथि 21 नवम्बर, 2025 (मंगलवार) को, दावे और आपत्तियाॅ दाखिल करने की अवधि (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम,1960 के नियम 12 के अन्तर्गत) 25 नवम्बर,2025 (मंगलवार) से 10 दिसम्बर,2025 (बुधवार) तक, वह तिथि जिस तक दावें और आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा और अनुपूरक सूची तैयार और मुद्रित किये जाने की तिथि 25 दिसम्बर, 2025 (गुरूवार) को तथा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 30 दिसम्बर,2025 (मंगलवार) को निर्धारित किया गया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, तहसीलदारगण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला मंत्री भाजपा सुनील सिंह, जिलाध्यक्ष सपा राम निहोर यादव, जिला अध्यक्ष युवामंच अपना दल अंशु तिवारी, जिलाध्यक्ष बसपा बी0 सागर, जिलाध्यक्ष आ0आ0पा0 रमेश कुमार गौतम, जिला प्रभारी बसपा डाॅ0 ओम प्रकाश मौर्य, जिला प्रभारी कांग्रेस आशीष कुमार सिंह, जिला मंत्री सी0पी0आई0 नन्दलाल मौर्य, पदनामित ई0आर0ओ0 एवं पदाभिहित/अपर पदाभिहित अधिकारी , निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजकुमार व श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *