दुद्धी/सोनभद्र (रवि सिंह)-कोतवाली क्षेत्र के झारोकला लौवा नदी पुलिया के ठीक आगे मोड़ के पास शनिवार की देर रात्रि लगभग 11:30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गया, जहां दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक के चालक युवक ने मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रामलीला देखकर घर लौट रहे ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना में हुए बाइक सवारों की सूचना पुलिस एवं एंबुलेंस को दिया सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती गया ,जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक बीके सिंह के द्वारा
22 वर्षीय सोनू गौड पुत्र संदेश लाल निवासी ग्राम दुम्हान को देखते ही मृत घोषित किया और अस्पताल के मेमो जरीये पुलिस को सूचना दिया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल युवक मिथिलेश कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र उपाध्याय सिंह निवासी दुम्हान एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर अपने घर दुम्हान जा रहे थे, जहां बाइक सोनू चला रहा था, वही विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक युवक जिंदलाल उम्र 30 वर्ष पुत्र हीरालाल ग्राम मनबसा को गंभीर चोटे लगने की वजह से प्राथमिक उपचार कर देर रात्रि रेफर कर दिया गया, सबसे हैरान करने वाली बात यह है,कि जिस बाइक चालक की मौत हुई
उस बाइक पर एक 8 वर्ष की बालिका भी सवार थी ,
जिसे हल्की चोट तक नहीं आई और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
घायलों को आनन-फानन में दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
इनसेट :—
लगभग 2 घंटे तक नहीं मिली गंभीर रूप से घायल रेफर हुए युवक को एंबुलेंस
(दुद्धी सोनभद्र )रात्रि में दुर्घटना के शिकार हुए चार लोगों में से एक की मौत हो गई ,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक 8 वर्षीय बालिका को हल्की खरोच तक नहीं आई,जिन्हें पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया ,चिकित्सक द्वारा एक बाइक के चालक को देखते ही मुत घोषित कर दिया गया ,जबकि अन्य लोगों को रेफर कर दिया, दुर्घटना की सूचना पर गंभीर रूप से घायल दुम्हान गांव के युवक को देखने कई दर्जन परिजन इकट्ठा हो गए और एंबुलेंस से उसे लेकर जिला अस्पताल के लिए तुरंत निकल गई , जबकि दर्द से कराह रहे दूसरे बाइक सवार चालक जिंदलाल की कोई सुध लेने वाला अस्पताल में 1 घंटे तक नहीं रहा ,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह के अथक प्रयास के द्वारा ग्राम प्रधान मनबसा उनके परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे जहां लगभग 2 घंटे तक गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली, जबकि परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कई बार फोन किया लगभग ढाई घंटे बीतने के बाद ग्राम प्रधान और स्थानीय पुलिस के सहयोग से निजी वाहन के द्वारा जिला अस्पताल इलाज के लिए युवक को भेजा गया ,जो बहुत ही चिंतनीय विषय है,
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित