समाधान दिवस में अनुपस्तित 12 अधिकारियों को देना होगा जबाब

Share

सोनभद्र। शासन की मन्शा के अनुरूप जिले की चारों तहसीलों में ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ का आयोजन सितम्बर 2025 महीने के पहले शनिवार को किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस दुद्धी में जिलाधिकारी बीएन सिंह सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने तहसील दिवस में आये शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सरल भाव से सुनते हुए उनके प्रकरणों का निस्तारण कराया गया। जो शिकायत मौके पर जाकर निस्तारण करने योग्य थी, ऐसे प्रकरणों में टीम गठित कर, क्षेत्र में टीम भेजकर शिकायतकर्ताओं के शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कराया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने उपस्थित अधिकारयों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता का फीडबैक लेते हुए शिकायतों का निस्तारण किया जाये, जिससे कि शिकायतकर्ता को किसी प्रकार की समस्या न हो और उनके प्रकरण का निस्तारण समय से किया जा सके। प्रकरणों का समाधान सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के मौके पर विभागीय कार्मिकों की टीम द्वारा किया जायेगा और जो मामले एक या दो दिन के अन्दर निस्तारित नहीं होंगे, उनका निस्तारण उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारित किया जायेगा। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने जमीन सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विवादित जमीन वाले स्थल पर जाकर संयुक्त रूप से जाॅच किया जाये, इसके पश्चात न्यायोचित कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जाये।

विभाग ने लगाया कैम्प

सोनभद्र। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर आयुष्मान कार्ड बनाने, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग सर्टिफिकेट, श्रम विभाग, होमियोपैथिक, व आयुर्वेद दवा आदि के लगाये गये कैम्प का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्बन्धित विभाग अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजना जैसे आयुष्मान कार्ड बनाने, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग सर्टिफिकेट आदि बनाने का कैम्प सम्बन्धित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर लगाया जायेगा और कैम्प के प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण समाधान दिवस के पहले तहसील क्षेत्र के नागरिकों में किया जाये, जिससे कि लोगों को जानकारी होने के साथ ही तहसील आकर आयोजित कैम्प का लाभ भी उठा सकें। सम्पूर्ण समाधान दिवस दुद्धी में लगाये गये कैम्प के माध्यम से 18 राशन कार्ड का ई-के0वाई0सी0 कराया गया, 5 प्रधान मंत्री वंदन का फॉर्म भरा गया।

33 शिकायतें में 02 का हुआ निस्तारण

सोनभद्र। समाधान दिवस में जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, तहसीलदार आदि ने 33 शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही 02 मामलें निस्तारित किये गये । इस प्रकार तहसील दिवस दुद्धी में कुल 02 मामले निस्तारित हुए, बाकी 31 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इन अधिकारीयों से मांगा गया जबाब

सोनभद्र। इस मौके पर अनुपस्थित अधिकारियों को जिला पिछड़ा वर्ष कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डूडा,सहायक निदेशक मत्स्य, अधिसासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग,आयुक्त, स्वरोजगार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी,अधिशासी अभियन्ता (सिंचाई), उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र,अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, अनपरा,जिला दिव्यांगजन, शसक्तिकरण विभाग, उप श्रमायुक्त, पिपरी-सोनभद्र साहित 13 अधिकारियों को सपष्टिकरण जारी किया गया

216 शिकायतें में 03 का हुआ निस्तारण

सोनभद्र। तहसील राबर्ट्सगंज में तहसीलदार अमित कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस मौके पर तहसीलदार व अपर पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनी और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित की। इस मौके पर तहसीलदार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाये, जिससे कि शिकायतकर्ता को किसी प्रकार की समस्या न हो और उनके प्रकरण का निस्तारण समय से किया जा सके। इस मौके पर तहसीलदार अमित कुमार, नायब तहसीलदार ने 216 शिकायतें सुनते हुए, मौके पर ही 03 मामलें निस्तारित किये और टीमों को क्षेत्र में भेजकर 02 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस राबर्ट्सगंज में कुल 5 मामले निस्तारित हुए, बाकी 211 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

तहसील दिवस में पड़े 26 पत्र

सोनभद्र। तहसील घोरावल में उप जिलाधिकारी घोरावल आशीष कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस मौके पर उप जिलाधिकारी घोरावल, तहसीलदार प्रवीण सिंह, सी0ओ0 घोरावल आदि ने 26 शिकायतें सुनते हुए ,मौके पर ही 04 मामलें निस्तारित किये गये और टीम को क्षेत्र में भेजकर 1 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस घोरावल में कुल 5 मामले निस्तारित हुए, बाकी 21 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *