आसमान से बरसी आफत जन-जीवन अस्त-व्यस्त

Share

सोनभद्र। जिले में आसमान से बरसती आफत ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं। घरों और दुकानों में घुसा पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। कहीं लोगों को घर छोड़ने पड़े तो कहीं व्यापारियों का लाखों का सामान बर्बाद हो गया। सोनभद्र जनपद में शुक्रवार से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। शक्तिनगर थाना क्षेत्र अनपरा नगर पंचायत हो या राबर्ट्सगंज नगर पालिका और नगवां ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। दुबेपुर, वैनी, झरना, तेलियागंज, सोहदवल और बरहुआ दुबेपुर गांवों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। हालात इतने खराब हैं कि कई ग्रामीणों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। दर्जनों परिवारों ने रात खुले आसमान के नीचे काटी। लोग किसी तरह अपने बच्चों और जरूरी सामान को बचाने की कोशिश में जुटे हैं।

व्यापारियों को बड़ा झटका

सोनभद्र। आपको बता दें कि भारी बारिश से व्यापारियों को भी बड़ा झटका लगा है। वहीं, वैनी साधन सहकारी समिति के गोदाम में पानी भर जाने से यूरिया खाद पूरी तरह से खराब होने की बात भी किसानों को अब फसल सीजन में खाद की भारी दिक्कत झेलनी पड़ सकती है। खलियारी गांव में दिनेश गुप्ता का कच्चा मकान बारिश के दबाव में ढह गया। कई अन्य घरों में भी दरारें पड़ गई हैं। वहीं, दुबेपुर के विद्युत सबस्टेशन परिसर में भी पानी जमा हो गया है। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि साल 2011 के बाद पहली बार ऐसी स्थिति बनी है। लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण परेशान हैं, खेतों में जलभराव से फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है, राहत बचाव कार्य भी जारी है।

जाने क्या बोले ADM

सोनभद्र। वहीं इसे लेकर मौके पर पहुंचे एडीएम वागीश शुक्ला ने बताया कि कल रात्रि से लगातार हो रही बारिश की वजह से एक नाला ओवर फ्लो बहने लगा था और जल जमाव की वजह से एक मकान भी गिर गया साथ ही कई अन्य घर भी प्रभावित हुए हैं। ऐसे लोगों को पास के विद्यालय पर रुकने की व्यवस्था की जा रही और हर आवश्यक इंतजाम भी किए जा रहे हैं। राजस्व टीम को भी इस हेतु लगाया गया है कि सर्वे करते हुए पीड़ितों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जाए।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *