सेटलमेंट आदेश तैयार कर किया था बड़ा कांड, हुआ गिरफ्तार

Share

गाजियाबाद। स्थानीय थाना सेक्टर -142 पुलिस टीम ने मेन्युअल इंटेलिजेंट व गोपानीय सूचना की सहायता से एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैँ जिसने कंपनी के फर्जी वैट सेटलमेंट आदेश तैयार कर कंपनी के करीब एक करोड़ इक्कीस लाख का ग़बन किया था। थाना सेक्टर -142 पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह शातिर किस्म का आरोपी चेतन्य चौहान उर्फ़ चमन सिंह पुत्र नन्हे सिंह हैँ जिसे थाना सेक्टर -142 पुलिस टीम ने मेन्युअल इंटेलिजेंट व गोपानीय सूचना की सहायता से फर्जी वैट सेटलमेंट आदेश तैयार कर कंपनी के लगभग 1करोड़ 21 लाख रुपये का गवान किया हैँ इस सम्बन्ध में कंपनी के मैनिजमेंट द्वारा उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेक्टर -142 में अभियोग पंजीकृत कराया गया हैँ। नोएडा सेंट्रल एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि दिनांक 05.08.2025 को वादी द्वारा एक तहरीर दी गई कि अभियुक्त चैतन्य चौहान उर्फ चमन सिंह पुत्र नन्हे सिंह (पूर्व मैनेजिंग टेक्सेशन) ने अपने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर वैट टैक्स भुगतान के फर्जी सेटलमेंट आदेश तैयार किए और वादी की कंपनी के लगभग ₹1.21 करोड़ का धोखाधड़ीपूर्वक गबन किया। उक्त प्रकरण में थाना सेक्टर-142 पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त चमन सिंह, जो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है, वादी की कंपनी में घोटाला करने के बाद वर्तमान में गुड़गांव स्थित एक कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *