सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)– विकास के तमाम सरकारी दावों के बीच घोरावल ब्लॉक के दुगौलिया ग्राम पंचायत के तिलहर टोले की सच्चाई ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को झकझोर दिया है। यहां सड़क तक नहीं है, और इसी दुर्गम रास्ते से होकर मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी पहुंचीं। पहले कई किलोमीटर पैदल चलीं, फिर जब आगे रास्ता न मिला तो ग्रामीणों के ट्रैक्टर पर बैठकर गांव पहुंचीं। उनका यह साहसिक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।सीडीओ जागृति अवस्थी खसरे के प्रकोप और टीकाकरण न होने की सूचना पर गांव पहुंची थीं, लेकिन वहां की हकीकत देखकर खुद भी दंग रह गईं।

गांव में सड़क, पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं आज़ादी के इतने दशक बाद भी नदारद हैं। जहां तक नजर जाती है, बदहाली और उपेक्षा का ही नज़ारा है।गांव पहुंचने के बाद सीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कंपोजिट विद्यालय में बच्चों के साथ दरी पर बैठकर संवाद किया। विद्यालय की हालत देखकर उन्होंने नाराज़गी जताई और शिक्षा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही गांव में पेयजल, बिजली और सड़क निर्माण से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट तलब की।सीडीओ ने सीएमओ समेत संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि खसरे के प्रकोप पर तुरंत नियंत्रण पाते हुए हर बच्चे का टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे गांव, जहां अधिकारी अब तक नहीं पहुंचे, वहां अब वास्तविक विकास की रफ्तार दिखनी चाहिए।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता