रिश्तों पर खंजर! मुकदमा वापस न लेने पर पिता ने छोटे बेटे संग मिलकर बड़े बेटे-बहू पर किया जानलेवा हमला, दंपति गंभीर घायल

Share

सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-परिवारिक रिश्तों को कलंकित कर देने वाली एक सनसनीखेज़ वारदात ने रविवार की रात पूरे इलाके को दहला दिया। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के महुरेसर गांव में मुकदमा वापस न लेने की बात को लेकर एक पिता ने अपने ही छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे और बहू पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

बताया गया कि आरोपी पिता राटवर सिंह पुत्र सुकालू और उसका छोटा बेटा नागेन्द्र लंबे समय से बड़े बेटे और बहू पर न्यायालय में चल रहे मुकदमे को वापस लेने का दबाव बना रहे थे। यह मुकदमा उसी प्रकरण से जुड़ा है जिसमें राटवर सिंह पर अपनी बहू के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगा था। न्यायालय में मामला विचाराधीन है, लेकिन आरोपियों ने समझौते के लिए बार-बार दबाव बनाया। रविवार की रात जब बहू और उसका पति मुकदमा वापस लेने से साफ इनकार कर बैठे तो पिता और छोटे बेटे ने मिलकर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया।चीख-पुकार सुनकर सास और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर दंपति की जान बचाई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल पक्ष की तहरीर पर आरोपी पिता और छोटे बेटे के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत और हैरानी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक विवाद ने इस हद तक विकराल रूप ले लिया कि रिश्तों की सारी मर्यादाएं टूट गईं। गांव के बुजुर्गों ने कहा कि “ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा।”
यह घटना न सिर्फ इंसानियत को झकझोर देने वाली है बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है कि जब पिता का खंजर बेटे और बहू के खून से रंग जाए, तो आखिर भरोसे का रिश्ता किस पर किया जाए।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *