रिपोर्ट पब्लिक डेस्क
(AKD/गिरीश तिवारी)
सोनभद्र।- जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गौतस्कर के पैर में लगी गोली, जबकि चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल गौतस्कर को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की कार्रवाई में 14 गोवंश भी बरामद किए गए हैं। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास बीती रात पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर गोवंश को बिहार की ओर ले जाने की फिराक में हैं।

इस पर रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस ने मांची, रायपुर और पन्नूगंज थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने गौतस्करों को घेरने की कोशिश की, उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी सलीम पुत्र हनीफ, निवासी कुंवा थाना नोहटा, जिला रोहतास बिहार के बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल सलीम को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके से पुलिस ने एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और 14 गोवंश बरामद किए हैं। वहीं चार अन्य गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम, बीएनएस की धारा और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा