दिवाली के बाद सोना और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। त्योहारों के दौरान जो सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे, अब उनके दाम नीचे आने लगे हैं। आइए जानते हैं ताज़ा रेट्स और गिरावट का पूरा हाल इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार को सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखी गई। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना अब 1,23,907 रुपए में बिक रहा है, जो कि 20 अक्तूबर के मुकाबले 3,726 रुपए सस्ता है। 17 अक्तूबर को सोना अपने ऑल टाइम हाई 1,29,584 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। वहीं चांदी के दामों में भी बड़ी गिरावट आई है। बुधवार को चांदी 10,549 रुपए घटकर 1,52,501 रुपए प्रति किलो पर आ गई है।दिवाली के बाद निवेशकों की ओर से कम खरीददारी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के चलते दामों में यह गिरावट देखी जा रही है तो फिलहाल, जो लोग सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह सही मौका माना जा रहा है। बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और भी हलचल देखने को मिल सकती है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग