संवाददाता —संजय सिंह
चुर्क/सोनभद्र -लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हो गया। सोनभद्र के चुर्क नगर पंचायत के रौप सहिजन खु्द और सहिजन कला मुसही समेत विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूर्य को अर्ध्य देने के बाद व्रतियों ने अपना 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा।

इसके बाद ठेकुआ और अन्य प्रसाद का वितरण किया गया । इससे पहले,सोमवार शाम को व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया था।रौप सहिजन खुर्द और चुर्क नगर पंचायत के छठ घाटों पर सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालुओं कापहुंचना शुरू हो गया था। छठ व्रत करने वाले व्रती पानी में उतरकर भगवान भास्कर के उदय होने का इंतजार करते दिखे। इस दौरान सभी सूर्य की
उपासना में लीन रहे। चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन तप और व्रत के माध्यम से साधकों ने अपने घर-परिवार, विशेष रूप से संतान की मंगलकामना
के साथ सुख-शांति और समृ्द्धि की कामना की।मान्यताओं के अनुसार, सूर्य षष्ठी का यह व्रत
आरोग्य, सौभाग्य और संतान प्राप्ति के लिए रखा जाता है।

छठ पर्व को लेकर पूरा जिला मुख्यालय भक्तिमय हो गया था, चारों ओर छठी मैया के मधुर
संगीत गुंज रहे थे। छठ घाटों पर नवयुवकों द्वारा व्रतियों की सुविधा के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर चुर्क चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव अपने दल के साथ सभी घाटों पर लगातार गश्त करते रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित