मालगाड़ी की इंजन पटरी से उतरी, अनपरा तापीय परियोजना में मचा हड़कंप

Share

रिपोर्ट पब्लिक डेस्क

सोनभद्र। कोयला आपूर्ति के लिए जा रही एक मालगाड़ी बुधवार की सुबह अचानक हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी अनपरा तापीय परियोजना के लिए कोयला लेकर जा रही थी, लेकिन लोडिंग प्वाइंट के पास ही उसका इंजन पटरी से उतर गया। इस घटना के बाद से एनसीएल खड़िया परियोजना और अनपरा तापीय परियोजना दोनों जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार, यह मालगाड़ी एनसीएल खड़िया परियोजना से कोयला लेकर अनपरा तापीय परियोजना के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही गाड़ी ने लोडिंग प्वाइंट से चलना शुरू किया, तभी अचानक इंजन के आगे का हिस्सा डगमगाने लगा और कुछ ही दूरी पर पटरी से उतर गया। इंजन डीरेल होते ही वहां कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल रेल विभाग और परियोजना के अधिकारियों को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही एनसीएल और अनपरा तापीय परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने तुरंत दूसरी इंजन मंगवाने के निर्देश दिए ताकि डीरेल इंजन को वापस पटरी पर लाया जा सके। मौके पर रेलकर्मी, तकनीकी टीम और सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इंजन के डीरेल होने से कोयला आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित हो गई। चूंकि अनपरा तापीय परियोजना की बिजली उत्पादन व्यवस्था काफी हद तक कोयला आपूर्ति पर निर्भर है, ऐसे में यह घटना चिंता का विषय बन गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इंजन के डीरेल होने के समय जोरदार आवाज हुई, जिससे आसपास काम कर रहे मजदूर घबरा गए। लेकिन गनीमत रही कि पूरी मालगाड़ी नहीं, केवल इंजन का अगला हिस्सा ही पटरी से उतरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही शक्तिनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस और रेल प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि किसी प्रकार की अफरा-तफरी न मचे। रेल प्रशासन के अनुसार, इंजन को फिर से पटरी पर लाने के लिए तकनीकी टीम लगातार प्रयास कर रही है। उम्मीद है कि कुछ घंटों में इंजन को वापस पटरी पर लाकर कोयला लोडिंग कार्य सामान्य कर दिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर रेल ट्रैक की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मालगाड़ी के इंजन का पटरी से उतरना तकनीकी खराबी या ट्रैक में ढिलाई का नतीजा हो सकता है। फिलहाल रेल विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *