सोनभद्र( AKD/गिरीश तिवारी)- प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड के वाहन पर कथित तौर पर हमले की घटना ने पूरे जनपद में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 15 दिसंबर को सोनभद्र दौरा संभावित बताया जा रहा है। चोपन नगर क्षेत्र में हुई इस घटना ने प्रशासन से लेकर सियासी गलियारों तक हलचल मचा दी है।जानकारी के मुताबिक, मंत्री संजीव सिंह गोंड जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी के साथ रॉबर्ट्सगंज से डाला लौट रहे थे। इसी दौरान चोपन पुल के पास कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की और कथित तौर पर बोनट व शीशे पर प्रहार किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने लखनऊ नंबर की कार को कब्जे में लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।राज्य मंत्री संजीव गोंड ने बताया कि “हम कलेक्ट्रेट से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपने आवास के लिए निकले थे। जैसे ही वाहन टोल प्लाजा के पास पहुंची, एक काली कार ने तेजी से ओवरटेक कर स्कोर्ट को रुकने का इशारा किया। पहले हमने समझा कि कोई अपना व्यक्ति होगा, लेकिन जब उसने दोबारा ऐसा किया और गाड़ी कहीं नहीं रुकी, तो चोपन पुल के पास पहले से खड़ी गाड़ी से कुछ युवक उतरे और हमारे स्कोर्ट वाहन व मेरी गाड़ी के बोनट और गेट पर हाथ पीटकर गाली-गलौज करने लगे। हमने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक वाहन को थाने ले आई। यह लोग कौन थे और क्यों आए, इसकी जांच की जा रही है।”मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात समाज कल्याण मंत्री की स्कोर्ट गाड़ी और एक अन्य कार के बीच ओवरटेक को लेकर विवाद हुआ था। चोपन थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए UP 32 KP 1042 नंबर की कार को पकड़ लिया। वाहन स्वामी और चालक अंकित मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कार में सवार दो युवक शुभम सोनी और पंकज अग्रहरि, दोनों दुद्धी के निवासी, फिलहाल फरार हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “यह मामला ओवरटेक को लेकर कहासुनी से जुड़ा है, फिर भी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित