सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)- पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे गो-तस्करी विरोधी अभियानों के तहत शुक्रवार को सुबह थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम को मुखबिर सूचना मिली कि घोरावल से नौगढ़ होते हुए कुछ पशु तस्कर बिहार ले जाने के उद्देश्य से पिकअप में गोवंश ले जा रहे हैं,

सूचना पर दो अलग-अलग टीम बनाकर आये हुए पुलिस बल ने दोमुहिया पुलिया के पास घेराबंदी की तो घिरते देख अपराधियों ने भागने व पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त जितेन्द्र यादव पुत्र सवारथ यादव निवासी झरिया थाना चैनपुर जिला भभुआ (बिहार) दाहिने पैर में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्त में आया तथा मौके से पिकअप संख्या BR45GB 3416 में लदे पांच राशि गोवंश, एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया; अन्य तीन अभियुक्त—इबरार, मल्लू व हजरत—अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये जिन्हें पकड़ने हेतु थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा टीमों का गठन कर अग्रेतर कार्रवाई आरम्भ कर दी गई है, घायल अभियुक्त को लोढ़ी पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय भेजकर उसका इलाज कराया जा रहा है और बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गयी है; पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकारा कि कैमूर (बिहार) में बैठे उसके रिश्तेदार भगवान यादव व बलवंत यादव ने गोवंश तस्करी की योजना बनाकर इन पाँच राशि गोवंशों को घोरावल क्षेत्र से लाद कर नौगढ़ मार्ग से बिहार ले जाने का षड्यन्त्र रचा था और यह पशु आगे पश्चिम बंगाल भेजकर वध कराए जाते रहे हैं, पुछताछ तथा बरामदगी के मद्देनजर थाना रॉबर्ट्सगंज आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर रहा है

और फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु सक्रियता जारी है; इस मुठभेड़ में सम्मिलित पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री माधव सिंह (थाना रॉबर्ट्सगंज), एसओजी प्रभारी उ0नि0 श्री राजेश कुमार चौबे, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी श्री सुरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चुर्क श्री विनोद कुमार यादव और चौकी प्रभारी श्री रविकान्त मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जनपद पुलिस की यह कार्रवाई गो-तस्करी तथा अन्तर्राज्यीय अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख का प्रतीक है और पुलिस के द्वारा कानून को सर्वोपरि रखते हुए अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता