सोनभद्र। सदर विधायक व पुलिस अधीक्षक आज यातायात माह नवम्बर का शुभारम्भ रामलीला मैदान से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भूपेश चौबे (सदर विधायक, रॉबर्ट्सगंज) तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मुख्य अतिथि भूपेश चौबे को पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि यह हमारी संवेदनशीलता और अनुशासन का प्रतीक है। एक क्षण की लापरवाही किसी परिवार की ज़िंदगी बदल सकती है। अतः हर नागरिक को चाहिए कि सड़क पर स्वयं की सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखे तभी हमारा जनपद ‘सुरक्षित यातायात’ की मिसाल बनेगा।

नागरिकों को जागरूक करते हुए की गई यह अपील
सोनभद्र। वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करें। तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं और निर्धारित गति सीमा का पालन करें। रॉन्ग साइड या ओवरटेकिंग से परहेज़ करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
नाबालिग बच्चों को वाहन न दें, यह न केवल कानूनन अपराध है बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करें।

लोगों ने यातायात नियमों का पालन करने की ली शपथ
कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि भूपेश चौबे एवं पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया। यह रैली रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गुजरी। रैली में विमला देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने हाथों में स्लोगन व बैनर लेकर नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।
ए रहे मौजूद
रैली में सदर विधायक, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, परिवहन अधिकारी, प्रभारी यातायात, सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण, स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित