रेणुकूट/सोनभद्र( AKD/गिरीश तिवारी)-जनपद के थाना पिपरी और साइबर क्राइम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जो QR कोड स्कैन कर ठगी का जाल बुन रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सर्विलांस की मदद से आरोपियों को मुर्धवा मोड़ इलाके से गिरफ्तार किया।

जांच में सामने आया कि यह गैंग लोगों की दुकानों पर लगे असली QR कोड स्कैन कर उन्हें बदल देता था और उसी के जरिए ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर राशि अपने खातों में ट्रांसफर कर लेता था।यह मामला उस वक्त सामने आया जब रेणुकूट निवासी अजय कुमार ने थाना पिपरी में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी दुकान पर लगे QR कोड का दुरुपयोग कर किसी ने 5200 रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 217/2025 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की और कुछ ही घंटों में गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आर्यन सिंह, अंगद सिंह, मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद तौहीद वारसी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि ये सभी युवक लखनऊ की यूनिवर्सिटीज़ से बीबीए और डेटा एनालिसिस जैसे कोर्स कर रहे थे, और पढ़ाई के साथ साइबर फ्रॉड को अपना धंधा बना लिया था।पुलिस के मुताबिक आरोपी जनसेवा केंद्रों और फाइनेंस एजेंटों से संपर्क कर उनके QR कोड की कॉपी ले लेते थे, और फिर उन्हीं को प्रयोग में लाकर फर्जी ट्रांजेक्शन के जरिए ठगी की रकम निकालते थे। बदले में उन्हें कमीशन के रूप में हिस्सा मिलता था।पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि साइबर ठगी से जुड़ी कई शिकायतों के धागे इन्हीं आरोपियों तक पहुंच सकते हैं।सीओ पिपरी अमित कुमार ने बताया कि सोनभद्र पुलिस साइबर अपराध के हर रूप पर सख्त निगरानी रख रही है। तकनीक के दौर में अपराधी नए तरीके अपना रहे हैं, लेकिन पुलिस भी हर स्तर पर तैयार है। यह कार्रवाई इस बात का सबूत है कि अब साइबर क्राइम के जाल में फंसे लोगों को न्याय अवश्य मिलेगा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता