बिहार चुनाव से पहले जिले में पुलिस अलर्ट, सीमाएं सील, ड्रोन से होंगी निगरानी

Share

सोनभद्र। बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान अब कुछ ही घंटे दूर है। प्रचार थम चुका है और अब मतदाता अपने भविष्य का फैसला करने की तैयारी में हैं। लेकिन चुनावी माहौल के बीच सुरक्षा एजेंसियाँ भी पूरी तरह अलर्ट पर हैं, खासकर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ज़िले में, जहाँ पुलिस प्रशासन ने बिहार और झारखंड की सीमाओं को सील करते हुए कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद हर चुनाव के दौरान अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी की कोशिशें तेज़ हो जाती हैं, ऐसे में सोनभद्र पुलिस ने इस बार पहले से ज़्यादा सतर्कता बरतते हुए पूरे ज़िले को सुरक्षा के घेरे में ले लिया है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग और सख्त निगरानी जारी है। एसओजी, क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस लगातार सीमा चौकियों पर गश्त कर रही है।

वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और बाहरी तत्वों के प्रवेश पर सख्त नज़र रखी जा रही है। सीओ सदर राज सोनकर की देखरेख में माँची थाना क्षेत्र और सूअरसोत चौकी पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यह इलाका बिहार सीमा से सटा मुख्य बॉर्डर पॉइंट है, जहाँ चौकसी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और चेकपोस्ट भी लगाए गए हैं।हाल के दिनों में सोनभद्र पुलिस ने तस्करी के कई बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। झारखंड से बिहार ले जाई जा रही प्रतिबंधित कफ सिरप की करोड़ों रुपये की खेप जब्त की गई है। अब तक दो मामलों में लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की अवैध सिरप बरामद की जा चुकी है। जांच में यह बात सामने आई कि ये सिरप बिहार में चुनाव के दौरान खपाने की योजना के तहत भेजी जा रही थीं, जिनका इस्तेमाल या तो शराब के विकल्प के रूप में या अवैध शराब तैयार करने में किया जाना था।इन घटनाओं के बाद सोनभद्र पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। सीमावर्ती थानों — माँची, सूअरसोत, कोन, विंढमगंज, म्योरपुर, बभनी और बिजपुर — को अलर्ट मोड पर रखा गया है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की सुकृत चौकी और करमा थाना क्षेत्र में भी बाहरी वाहनों की चेकिंग लगातार की जा रही है। हर वाहन की जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अवैध शराब या नशे की खेप बिहार की सीमा तक न पहुंच सके।एसपी अभिषेक वर्मा ने स्पष्ट कहा है कि बिहार चुनाव के दौरान सोनभद्र को सुरक्षा की अभेद्य दीवार बना दिया गया है। हर नाके पर पुलिसकर्मी तैनात हैं, ड्रोन से निगरानी की जा रही है, और किसी भी संदिग्ध सूचना पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सीओ राज सोनकर स्वयं सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं और जवानों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दे रहे हैं।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *