सोनभद्र(रवि सिंह)-
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहाँ बीती रात नकाबपोश चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक सूने मकान में लाखों की चोरी को अंजाम दिया। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर घर में घुसते और कैमरे से छेड़खानी करते साफ नजर आ रहे हैं।यह घटना दुद्धी कोतवाली से सटे शिवाजी तालाब धनोरा मार्ग की है। बताया गया कि रात करीब सवा एक बजे, चोरों ने मकान में घुसकर जमकर तांडव मचाया। मुख्य दरवाजे और अंदर के कमरों के ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा हुआ था।सुबह जब घर की नौकरानी रोज की तरह काम पर पहुँची, तो उसने देखा कि गेट और दरवाजों के ताले टूटे हैं और पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा है। उसने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी।

इसके बाद मकान मालिक के रिश्तेदार मौके पर पहुँचे और पुलिस को खबर दी गई।जानकारी के अनुसार, मकान मालिक और उनकी पत्नी इन दिनों गाजियाबाद में हैं, जबकि उनके बेटे बाहर नौकरी करते हैं। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले भी इसी घर में चोरी हो चुकी है, लेकिन इस बार चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती दे दी है। इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर पुलिस गश्त नियमित होती, तो चोरों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते।फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई