पन्नूगंज/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी):- पन्नूगंज थाना पुलिस ने जमीनी विवाद में पिता और ससुर की हत्या करने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन, एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर राज सोनकर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में हत्या में प्रयुक्त दो अदद रक्तरंजित कुदाल भी बरामद की गई हैं।घटना 12 नवंबर की है। ग्राम बकवार निवासी अमरनाथ और उसकी पत्नी अर्चना ने जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में अमरनाथ के पिता लालधारी पर कुदाल से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल लालधारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में पन्नूगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया।मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त अमरनाथ और उसकी पत्नी अर्चना को कसारी पोखरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि विवाद बढ़ने पर आवेश में आकर उन्होंने हमला किया था। अमरनाथ की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दो रक्तरंजित कुदाल बरामद कीं। दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित