चोपन/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)- भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार दोपहर पटवध में आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत डाला मंडल का युवा सम्मेलन उत्साह और जोश के माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह पटेल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख रॉबर्ट्सगंज अजीत रावत मौजूद रहे।मुख्य अतिथि अजीत रावत ने कहा कि यह अभियान किसी के बहिष्कार के लिए नहीं, बल्कि विदेशी निर्भरता कम कर स्वदेशी उत्पादन को सशक्त बनाने का संकल्प है। इसके केंद्र में किसान, नारी शक्ति और युवा हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के स्वप्न का आधार भी यही स्वदेशी सोच है।विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष चोपन तेजवंत पांडे ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत कोई नीति भर नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का अटूट विश्वास और संकल्प है। कोरोना संकट के दौर ने यह सिद्ध किया कि कठिन परिस्थिति में स्वावलंबन ही राष्ट्र की असली शक्ति बनता है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी का मंत्र नया नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम का आधार रहा है, और आज भी ‘वोकल फॉर लोकल’ की सोच कई क्षेत्रों में प्रगति ला रही है।जिला सह संयोजक आत्मनिर्भर भारत युवा सम्मेलन संदीप सिंह और नि० मंडल अध्यक्ष दीपक दूबे ने कहा कि हर कार्यकर्ता स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार-प्रसार में आगे आए, ताकि भारत की कमाई देश के ही विकास में लगे और विदेशी बाजारों पर निर्भरता घटे।कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री बृजेश पांडे ने किया। इस दौरान संतोष कुमार बबलू, दीपक दूबे, विशाल गुप्ता, विकास जायसवाल, संतोष सोनी, पंकज दूबे, पवन पांडे, गोलू, बेटू शुक्ला, धनवंत पांडे, रोहित गोस्वामी, अनिल बंसल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।यदि चाहें तो मैं इसे फेसबुक/थंबनेल/एक लाइन हेडलाइन के रूप में भी बदलकर दे सकता हूँ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा