सोनभद्र। जिले में पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली के विरोध में आज सदर ब्लॉक पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अरुण सिंह की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में पंचायत अधिकारी, पंचायत विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव एकजुट होकर सरकार की नई व्यवस्था के खिलाफ बैठे। धरने पर मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उन्हें अपने मूल विकास कार्यों से हटाकर दूसरे कामों में उलझा रही है। कर्मचारियों ने साफ कहा कि गांवों में योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास कार्यों की निगरानी और जन समस्याओं के समाधान में वे पूरे मन से काम कर रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन अटेंडेंस थोपे जाने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि गांव-देहात में नेटवर्क और इंटरनेट की भारी समस्या है, और ऐसे में ऑनलाइन उपस्थिति लागू करना पूरी तरह अव्यवहारिक है। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि सरकार को जमीनी हकीकत समझने की जरूरत है, ताकि विकास कार्य निर्बाध रूप से चलते रहें।

धरने में बैठे ग्राम पंचायत सचिवों ने इसे अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि तकनीकी अटेंडेंस के बजाय सरकार को ग्रामीण विकास की बाधाओं और जनता की आवश्यकताओं पर ध्यान देना चाहिए। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं सुनी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। अरुण सिंह, जिला अध्यक्ष ने कहा कि “हम विकास कार्यों के लिए बने हैं, लेकिन सरकार हमसे दूसरा काम करा रही है। ऑनलाइन अटेंडेंस ग्रामीण क्षेत्रों की परिस्थितियों के अनुरूप नहीं है। नेटवर्क नहीं, सुविधाएं नहीं, फिर भी इसे जबरन लागू किया जा रहा है। जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा।”
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग