ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली के विरोध में धरना शुरू

Share

सोनभद्र। जिले में पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली के विरोध में आज सदर ब्लॉक पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अरुण सिंह की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में पंचायत अधिकारी, पंचायत विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव एकजुट होकर सरकार की नई व्यवस्था के खिलाफ बैठे। धरने पर मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उन्हें अपने मूल विकास कार्यों से हटाकर दूसरे कामों में उलझा रही है। कर्मचारियों ने साफ कहा कि गांवों में योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास कार्यों की निगरानी और जन समस्याओं के समाधान में वे पूरे मन से काम कर रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन अटेंडेंस थोपे जाने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि गांव-देहात में नेटवर्क और इंटरनेट की भारी समस्या है, और ऐसे में ऑनलाइन उपस्थिति लागू करना पूरी तरह अव्यवहारिक है। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि सरकार को जमीनी हकीकत समझने की जरूरत है, ताकि विकास कार्य निर्बाध रूप से चलते रहें।

धरने में बैठे ग्राम पंचायत सचिवों ने इसे अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि तकनीकी अटेंडेंस के बजाय सरकार को ग्रामीण विकास की बाधाओं और जनता की आवश्यकताओं पर ध्यान देना चाहिए। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं सुनी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। अरुण सिंह, जिला अध्यक्ष ने कहा कि “हम विकास कार्यों के लिए बने हैं, लेकिन सरकार हमसे दूसरा काम करा रही है। ऑनलाइन अटेंडेंस ग्रामीण क्षेत्रों की परिस्थितियों के अनुरूप नहीं है। नेटवर्क नहीं, सुविधाएं नहीं, फिर भी इसे जबरन लागू किया जा रहा है। जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा।”

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *