सोनांचल में ठंड का कहर तेज़, कोहरे और गलन से जनजीवन प्रभावित

Share

सोनभद्र :(AKD/गिरीश तिवारी)-
दिसंबर की दस्तक के साथ ही सोनांचल में ठंड ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है। पहाड़ों और घने जंगलों से घिरे इस क्षेत्र में पिछले दो दिनों में तापमान तेजी से लुढ़क गया है, जिससे गलन और कंपकंपी से लोग बेहाल हैं। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है और दृश्यता इतनी कम हो जाती है कि सड़कें धुंधली दिखने लगती हैं। ग्रामीण गलियारों और नदी किनारे बसे इलाकों में कोहरा अधिक गहरा नजर आ रहा है।दिन में हल्की धूप के बावजूद ठंड का असर कम नहीं हो रहा है। शाम ढलते ही बर्फीली हवाएं चलने लगती हैं, जिससे न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। लोग स्वेटर, जैकेट, मफलर और टोपी में खुद को ढककर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। चौराहों, बाजारों और गांवों में लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। बढ़ती ठंड को देखते हुए आम लोग प्रशासन से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की उचित व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं, ताकि राहगीरों और निराश्रितों को राहत मिल सके।मौसम जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर सोनांचल में शीतलहर के रूप में देखने को मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *