रजखड़ घाटी में पलटे ट्रक से खुला शराब तस्करी का जाल, पुलिस ने पैंसठ लाख की खेप दबोची

Share

दुद्धी/सोनभद्र(AKD/रवि सिंह)-: रजखड़ घाटी में अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक ने शराब तस्करी की बड़ी साज़िश का पर्दाफाश कर दिया। पंजाब पंजीयन वाला ट्रक चावल की बोरियों के नीचे अवैध विदेशी शराब की भारी खेप छिपाकर ले जा रहा था। तिरपाल फटने पर बोतलें सड़क पर बिखर गईं और पूरा खेल उजागर हो गया। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त जांच में तीन सौ छब्बीस पेटियाँ व एक सौ उनहत्तर प्लास्टिक बोरों में भरी कुल पन्द्रह हजार छह सौ उनहत्तर बोतलें मिलीं, जिनकी मात्रा पाँच हजार नौ सौ साठ लीटर से अधिक पाई गई। बरामद शराब और वाहन की कीमत मिलाकर कुल पैंसठ लाख रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई। ट्रक के कागज़ों में दर्ज वाहन संख्या वास्तविक संख्या से भिन्न मिलने पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे चल रही बड़े पैमाने की तस्करी की पुष्टि हुई। चालक सहित सभी संबंधित लोग मौके से फरार मिले, जिनकी तलाश जारी है। दुद्धी कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता और आबकारी अधिनियम की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ट्रक मालिक रविन्द्र नाथ यादव सहित दिल्ली की परिवहन कंपनियों की भूमिका की जांच शुरू हो गई है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी हरिकेश राम आज़ाद, उपनिरीक्षक जयशंकर राय और टीम के अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि यह बरामदगी शराब माफियाओं पर सीधी चोट है और पूरा गिरोह जल्द कानून के शिकंजे में होगा।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *