रवि सिंह
दुद्धी/सोनभद्र: अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तहत रविवार शाम शहीद डॉ. रामाशीष सिंह की नौवीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पुरानी पेंशन बहाली होने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में ब्लॉक संरक्षक अवधेश कनौजिया ने कहा कि रामाशीष जी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और देश का हर शिक्षक-कर्मचारी विजय कुमार बंधू के नेतृत्व में पुरानी पेंशन के लिए डटा रहेगा। लेखपाल मुकेश यादव ने पूछा कि जब पूरे देश में एक देश-एक विधान कहा जाता है, तो पेंशन में दोहरा चरित्र क्यों? एक दिन का विधायक-सांसद पुरानी पेंशन लेता है, तो 30 साल सेवा देने वाला कर्मचारी क्यों नहीं?ब्लॉक संरक्षक मनोज जायसवाल ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया, तो आने वाले चुनावों में हर शिक्षक-कर्मचारी परिवार सहित पुरानी पेंशन के पक्ष में वोट करेगा। ARP योगेंद्र यादव ने पुरानी पेंशन को संवैधानिक अधिकार बताते हुए कहा कि जल्द ही वोट फॉर OPS मुहिम पूरे देश में चलाई जाएगी। कोषाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर सकती है, लेकिन देश के जवानों और कर्मचारियों को पेंशन देने में बोझ बताती है — यह अन्याय है।अंत में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि विजय कुमार बंधू जी के नेतृत्व में सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार को बाध्य करेंगे, अन्यथा सड़कों पर उतरकर आंदोलन तेज करेंगे।मौके पर अखिलेश कुशवाहा, अनिल कुमार, सुरेश सोनकर, बिजेंद्र यादव, जय प्रकाश दुबे, प्रमोद कन्नौजिया, अवधेश मौर्य, अनिल यादव, मुन्ना गुप्ता, विमल कुमार, दयाशंकर, अशोक पाल, रामसूरत, कुलदीप चक्रवाल, शिवम शुक्ला, अशोक चौधरी, विजय गुप्ता, मुहम्मद आज़म, कौशल कुमार, हृदय नारायण गिरी, तरुण यादव, जितेंद्र, निमेष कुमार, सुग्रीव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित