सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में आज “रिसेंट पैराडिम्स इन मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” नामक एक सप्ताह के शॉर्ट टर्म कोर्स का प्रथम दिन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. मयंक पांडे (एमएनएनआईटी प्रयागराज) ने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के माध्यम से समस्याओं के समाधान के लिए प्रेरित किया।संस्थान के निदेशक प्रो. गीतम सिंह तोमर ने डेटा सेंटर से निकलने वाली हानिकारक गैसों जैसे ग्रीनहाउस गैस और CO₂ के उत्सर्जन को कम करने में एआई और एमएल के उपयोग पर प्रकाश डाला।विभागाध्यक्ष सीएसईडी डॉ. आमोद कुमार तिवारी ने स्वागत संबोधन दिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आशीष रंजन मिश्र ने बताया कि कोर्स में आईआईटी और एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के आचार्यों द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए जाएंगे।कार्यक्रम के अंत में डॉ. अनुराग सेवक ने अतिथियों और आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। आयोजन समिति में डॉ. मैनेजर यादव, श्रीमती कल्पना सिंह और नवनीत उपाध्याय शामिल रहे। संस्थान के डीन एकेडमिक डॉ. हिमांशु कटियार, कुलसचिव डॉ. राजकुमार पटेल समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित